के.डी. हॉस्पिटल में तीन सौ से अधिक हड्डी पीड़ित लाभान्वित

विशेषज्ञ चिकित्सकों ने की निःशुल्क जांच और दिया परामर्श

मथुरा। सबको स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के हड्डी रोग विभाग द्वारा लगाए गए निःशुल्क जांच और उपचार शिविर में तीन सौ से अधिक मरीज लाभान्वित हुए। शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञों ने अत्याधुनिक जांच मशीनों से जहां पीड़ितों की हड्डियों, जोड़ों और मांसपेशियों से संबंधित समस्याओं की जांच की वहीं उन्हें निःशुल्क परामर्श भी दिया।

हड्डी रोग विभागाध्यक्ष डॉ. विक्रम शर्मा ने बताया कि के.डी. हॉस्पिटल स्वास्थ्य शिविरों और जागरूकता अभियानों के माध्यम से सभी के लिए स्वास्थ्य सेवा सुलभ बनाने का निरंतर प्रयास करता है। ब्रजवासियों की हड़डी रोगों की परेशानी को देखते हुए ऑर्थोपेडिक्स विभाग द्वारा निःशुल्क हड्डी जांच शिविर का आयोजन किया गया। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक चांडक के कुशल मार्गदर्शन में लगे इस शिविर में बीएमडी जांच के माध्यम से मरीजों की हड्डियों की मजबूती का आकलन किया गया। इसके अलावा शिविर में एक्स-रे, गठिया से संबंधित रक्त जांच (सीबीसी, आरए फैक्टर, यूरिक एसिड) तथा ब्लड शुगर की जांच भी निःशुल्क की गई।

शिविर में डॉ. विवेक चांडक ने मरीजों को उचित पोषण, व्यायाम और जीवनशैली में बदलाव के माध्यम से हड्डियों और जोड़ों की मजबूती के उपाय बताए। डॉ. चांडक ने बताया कि शिविर में लगभग 300 मरीज आए। सभी मरीजों को निःशुल्क परामर्श प्रदान किया गया। साथ ही मरीजों को घुटने एवं कमर दर्द से संबंधित जानकारी दी गई। इतना ही नहीं मरीजों को नॉन-ऑपरेटिव (बिना ऑपरेशन) उपचार के विकल्पों के बारे में भी समझाया गया।

डॉ. चांडक ने बताया कि जिन मरीजों में घुटने में गठिया की समस्या अधिक गम्भीर पाई गई, उन्हें घुटना प्रत्यारोपण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही मरीजों को आयुष्मान भारत कार्ड योजना के अंतर्गत घुटना प्रत्यारोपण सहित निःशुल्क सर्जरी की सुविधा के बारे में भी बताया गया। शिविर में मथुरा जनपद के साथ ही आसपास के जिलों से भी मरीज आए।

डॉ. चांडक ने बताया कि अगले महीने 16 जनवरी को पुनः बीएमडी जांच शिविर लगाया जाएगा। मरीजों ने के.डी. हॉस्पिटल द्वारा दी गई निःशुल्क जांच और उपचार सुविधा की प्रशंसा की और कहा कि इस तरह की पहल जरूरतमंदों के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा को सुलभ बनाती है। यह शिविर मरीजों में जागरूकता बढ़ाने एवं समय पर उपचार के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध हुआ।

के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने कहा कि हमारा मिशन सुरक्षा और नैदानिक उत्कृष्टता के उच्चतम मानकों को बनाए रखते हुए किफायती, नैतिक और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। के.डी. हॉस्पिटल प्रबंधन प्रत्येक ब्रजवासी को विश्वसनीय, विश्वस्तरीय जांच और उपचार सेवा प्रदान करने को प्रतिबद्ध है। श्री अग्रवाल ने कहा कि गरीब, असहाय और वंचित लोगों को स्वस्थ और सुखद जीवन देना ही के.डी. हॉस्पिटल का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास चिकित्सा क्षेत्र में अधिक से अधिक शोध तथा तकनीकी विकास पर है, ताकि मरीज को कम खर्च में समय से उपचार मिल सके।

चित्र कैप्शनः हड्डी रोग से पीड़ित लोगों की जांच करते और परामर्श देते डॉ. विवेक चांडक।

रिलेटेड पोस्ट्स