राजीव एकेडमी के नौ एमबीए छात्र-छात्राओं की ऊंची उड़ान
के-12 टेक्नो सर्विसेज प्रा.लि. में 6 लाख सालाना पैकेज पर चयन
मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, मथुरा के एमबीए (बैच 2024–2026) के विद्यार्थियों ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए संस्थान को गौरवान्वित किया है। हाल ही में प्रतिष्ठित शिक्षा सेवा प्रदाता कम्पनी के-12 टेक्नो सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित कैम्पस प्लेसमेंट में एमबीए के नौ विद्यार्थियों का 6 लाख रुपये सालाना पैकेज पर चयन हुआ है। यह उपलब्धि विद्यार्थियों की शैक्षणिक दक्षता, व्यावसायिक कौशल और संस्थान की उद्योग-उन्मुख शिक्षण प्रणाली को स्पष्ट रूप से दर्शाती है।
राजीव एकेडमी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रमुख डॉ. विकास जैन ने बताया कि के-12 टेक्नो सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड भारत की अग्रणी और तेजी से विकसित हो रही शिक्षा सेवा प्रदाता कम्पनी है। वर्ष 2010 में स्थापित कम्पनी का मुख्यालय बेंगलुरु में है। यह कम्पनी देशभर के के-12 स्कूलों को अकादमिक, प्रशासनिक, तकनीकी एवं संचालन से जुड़े व्यापक समाधान प्रदान करती है। यह कम्पनी हैदराबाद, चेन्नई, मुंबई, बेंगलुरु, गुरुग्राम, कोलकाता, पुणे जैसे प्रमुख महानगरों में 110 से अधिक स्कूलों के नेटवर्क के साथ शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और उत्कृष्टता को बढ़ावा दे रही है।
डॉ. जैन ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में अनुपम चतुर्वेदी (एमबीए), आशीष सिंह (एमबीए), लवली कुशवाह (एमबीए), लवली शर्मा (एमबीए), माधव माहेश्वरी (एमबीए), राघव गुप्ता (एमबीए), शिवम (एमबीए), वरुण सोलंकी (एमबीए) एवं योगेश कुमार (एमबीए) शामिल हैं। डॉ. विकास जैन ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि संस्थान की सुदृढ़ ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रक्रिया का परिणाम है। उन्होंने कहा कि एमबीए विद्यार्थियों को नियमित रूप से इंडस्ट्री-रेडी स्किल्स, सॉफ्ट स्किल्स, केस स्टडीज़, मॉक इंटरव्यू और कॉर्पोरेट एक्सपोज़र प्रदान किया जाता है, ताकि वे वास्तविक व्यावसायिक चुनौतियों के लिए तैयार हो सकें।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल और संस्थान के निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि संस्थान का उद्देश्य विद्यार्थियों को केवल अकादमिक ज्ञान तक सीमित न रखते हुए उन्हें व्यावहारिक, आत्मविश्वासी और उद्योग-उन्मुख पेशेवर बनाना है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार के प्लेसमेंट विद्यार्थियों को अपने करियर के प्रति स्पष्ट दृष्टि प्रदान करते हैं और उन्हें भविष्य की जिम्मेदारियों के लिए तैयार करते हैं।
संस्थान के निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने कहा कि 6 लाख रुपये सालाना के आकर्षक पैकेज पर के-12 टेक्नो सर्विसेज जैसी प्रतिष्ठित कम्पनी में चयनित होना विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और संस्थान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था का प्रमाण है। उन्होंने यह भी कहा कि राजीव एकेडमी निरंतर उद्योग के साथ मजबूत संबंध स्थापित कर विद्यार्थियों के लिए श्रेष्ठ प्लेसमेंट अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। यह प्लेसमेंट उपलब्धि न केवल चयनित विद्यार्थियों के लिए बल्कि पूरे संस्थान के लिए प्रेरणास्पद है।
चित्र कैप्शनः के-12 टेक्नो सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के कैम्पस प्लेसमेंट में शामिल छात्र-छात्राएं।
