राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के छात्र-छात्राओं ने दिखाया कौशल
नेशनल फार्मेसी सप्ताह में पेश किए मनमोहक कार्यक्रम
जन जागरूकता कार्यक्रमों के साथ खेल गतिविधियों में लिया हिस्सा
मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी मथुरा में उत्साह और उमंग के बीच नेशनल फार्मेसी सप्ताह मनाया गया। नेशनल फार्मेसी सप्ताह में छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जहां सभी का दिल जीता वहीं खेल के मैदानों में अपने शानदार खेल कौशल से सभी की वाहवाही लूटी। संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) हिमांशु चोपड़ा ने नेशनल फार्मेसी सप्ताह के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए विजेता-उप विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उन्हें शाबासी दी।
64वें नेशनल फार्मेसी सप्ताह के तहत छात्र-छात्राओं ने जहां कॉलेज परिसर में सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों में हिस्सा लिया वहीं अन्य विद्यालयों में जन जागरूकता अभियान चलाकर फार्मेसी की उपयोगिता समझाई। नेशनल फार्मेसी सप्ताह में शिक्षकों के दिशा-निर्देशन में प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया। स्वास्थ्य शिविर में छोटे बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्गों तक का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
एक सप्ताह तक चले विविध कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं की सबसे अधिक उत्सुकता खेल गतिविधियों में देखी गयी। छात्र-छात्राओं ने आपसी सद्भाव के बीच वॉलीबॉल, कबड्डी, शतरंज, लम्बीकूद, बैडमिंटन, शॉटपुट, टग ऑफ वॉर, आर्म रेसलिंग, लेमन रेस, थ्री लेग रेस आदि में जहां दमखम दिखाया वहीं रंगोली कम्पटीशन, पोस्टर एवं रील मेकिंग प्रतियोगिताओं में फार्मेसी की महत्ता प्रदर्शित की।
खेलों की जहां तक बात है बी फार्मा चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राओं ने वॉलीबॉल, टग ऑफ वॉर और बैडमिंटन में जलवा दिखाया वहीं बी फार्मा तृतीय वर्ष के छात्र ने लम्बीकूद में विजेता होने का गौरव हासिल किया। बी फार्मा द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने कैरम, थ्री लेग रेस, लेमन रेस, शतरंज प्रतियोगिता में जहां जलवा दिखाया वहीं बी फार्मा प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने शॉटपुट, आर्म रेसलिंग तथा डी फार्मा प्रथम वर्ष की टीम ने रंगोली में प्रथम पुरस्कार हासिल किया।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल और प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने सभी विजेता-उप विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से जहां सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास होता है वहीं लीडरशिप का भाव भी पैदा होता है। संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) हिमांशु चोपड़ा ने विजेता तथा उप विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी प्रत्येक विद्यार्थी के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास और करिअर निर्माण को प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य से प्रतिवर्ष संस्थान द्वारा नेशनल फार्मेसी सप्ताह मनाया जाता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे फार्मेसी की आवश्यकता को जन-जन को समझाएं तथा जो लोग गम्भीर समस्याओं से जूझ रहे हैं उन्हें फार्मासिस्ट की सलाह पर ही दवा का प्रयोग करने की सलाह दें।
नेशनल फार्मेसी सप्ताह की सफलता में प्रो. (डॉ.) मयंक कुलश्रेष्ठ, आर.के. चौधरी, डॉ. नीतू सिंह, सुनम साहा, विभा, ब्रजनंदन दुबे, मनु शर्मा, डॉ. विवेक, प्रतीक्षा राजौरिया, डॉ. आकाश गर्ग, सोनल बंसल, ऋतिक वर्मा, सौम्यदीप मुखर्जी, पवन पांडेय, कुलदीप सिंह, सुरेंद्र शर्मा, लक्ष्मीकांत, अविनाश मिश्रा, बृजेश शर्मा आदि का सराहनीय योगदान रहा।
चित्र कैप्शनः छात्र-छात्राओं के साथ नेशनल फार्मेसी सप्ताह का शुभारम्भ और समापन करते संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) हिमांशु चोपड़ा।
