राजीव एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने वर्ल्ड्स ऑफ वंडर में उठाया लुत्फ
बीसीए की टोली बोली- रोमांच और सीख से भरी रही यह शैक्षिक यात्रा
मथुरा। सीख केवल कक्षा की चार-दीवारों तक सीमित नहीं होती। कभी-कभी सबसे प्रभावी शिक्षा अनुभव, सहभागिता और आनंद के माध्यम से भी मिलती है। इसी बात को ध्यान में रखकर राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, मथुरा के बीसीए छात्र-छात्राओं को देश के प्रमुख एडवेंचर और मनोरंजन स्थलों में से एक नोएडा स्थित वर्ल्ड्स ऑफ वंडर ले जाया गया। वर्ल्ड्स ऑफ वंडर का लुत्फ उठाकर लौटे छात्र-छात्राओं ने बताया कि यह शैक्षिक भ्रमण रोमांच और सीख से भरा रहा।
प्राध्यापकों गौरव गोस्वामी, मयंक दीक्षित तथा हरजीत यादव के मार्गदर्शन में वर्ल्ड्स ऑफ वंडर में छात्र-छात्राओं ने उत्साह और उमंग के बीच वेव पूल में तैराकी, रेन डांस और वाटर स्लाइड्स के रोमांच का आनंद लिया। पार्क की एक विशेष राइड रैपिड रेसर विद्यार्थियों को बहुत अच्छी लगी। प्राध्यापकों ने बताया कि वर्ल्ड्स ऑफ वंडर दिल्ली-एनसीआर का एक प्रसिद्ध मनोरंजन स्थल है, जो अपने विशाल वाटर पार्क, एडवेंचर राइड्स और अत्याधुनिक सुविधाओं के लिए जाना जाता है। यहां सभी आयु वर्गों के लिए विविध प्रकार की राइड्स उपलब्ध हैं, जो मनोरंजन के साथ-साथ टीमवर्क और उत्साह को भी बढ़ावा देती हैं।
बीसीए विभागाध्यक्ष चंद्रेश दुबे ने बताया कि इस शैक्षिक भ्रमण का मकसद छात्र-छात्राओं को मनोरंजक के साथ उन्हें सीखने और आगे बढ़ने का अवसर देना है। श्री दुबे ने कहा कि शैक्षिक टूर विद्यार्थियों के सामाजिक और भावनात्मक विकास के लिए बहुत जरूरी हैं। इस शैक्षिक भ्रमण में छात्र-छात्राओं ने न केवल साहसिक गतिविधियों में हिस्सा लिया बल्कि टीमवर्क, नेतृत्व और सकारात्मक ऊर्जा के महत्व को भी समझा। छात्र-छात्राओं ने बताया कि यह शैक्षिक यात्रा तनावमुक्त वातावरण में आपसी सामंजस्य और सहयोग की भावना को मजबूत करने का एक बेहतरीन अवसर साबित हुई। विद्यार्थियों ने संस्थान और अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह दिन उनके लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहा, जिसने उन्हें न केवल आनंद दिया बल्कि नई ऊर्जा और प्रेरणा भी प्रदान की।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल, संस्थान के निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट प्रमुख डॉ. विकास जैन ने विद्यार्थियों के उत्साह और सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि राजीव एकेडमी हमेशा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि ऐसे अवसर विद्यार्थियों को न केवल मानसिक ताजगी प्रदान करते हैं बल्कि उन्हें व्यावहारिक सीख, टीम भावना और नेतृत्व कौशल विकसित करने का अवसर भी देते हैं।
संस्थान के निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने बताया कि इस शैक्षिक भ्रमण का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को कक्षा से बाहर एक यादगार अनुभव देना था, जहां वे आनंद और विश्राम दोनों का अनुभव कर सकें। डॉ. भदौरिया ने कहा कि ऐसे अवसर छात्र-छात्राओं के मानसिक और सामाजिक विकास में सहायक होते हैं। इससे उन्हें टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने का अवसर मिलता है।
चित्र कैप्शनः नोएडा के वर्ल्ड्स ऑफ वंडर में राजीव एकेडमी के बीसीए छात्र-छात्राएं।
