स्वस्थ शरीर और संतुलित मन ही सफलता की नीव

स्वस्थ जीवन शैली पर विशेषज्ञों ने साझा किए अनुभव

स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी भोपाल में हुआ आयोजन

खेलपथ संवाद

भोपाल। स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी भोपाल के स्कूल ऑफ एजुकेशन द्वारा "स्पोर्ट्स, वेलनेस, एंड न्यूट्रिशन: फाउंडेशन ऑफ़ ए हैल्थी लाइफस्टाइल" विषय पर एक प्रेरणादायक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में शारीरिक तंदुरुस्ती, संतुलित आहार और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना था, जो विश्वविद्यालय के समग्र विकास के दृष्टिकोण से जुड़ा हुआ है।

अपने व्याख्यान में डॉ. आलोक मिश्रा ने विद्यार्थियों को खेल, फिटनेस और पोषण के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के महत्त्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नियमित शारीरिक गतिविधि और संतुलित आहार न केवल एकाग्रता और उत्पादकता बढ़ाते हैं, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य और समग्र विकास में भी सहायक होते हैं।

इस अवसर पर निदेशक एवं विभागाध्यक्ष, शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग, बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, डॉ. आलोक मिश्रा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। एसजीएसयू में विभागाध्यक्ष, स्कूल ऑफ एजुकेशन, डॉ. संजू शर्मा; वरिष्ठ संकाय सदस्य, स्कूल ऑफ एजुकेशन, डॉ. नीलम सिंह उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों और विशेषज्ञ के बीच संवाद सत्र आयोजित किया गया। छात्रों ने विशेषज्ञ से व्यावहारिक सुझाव प्राप्त किए। कार्यक्रम का समापन डॉ. नीलम सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिन्होंने मुख्य अतिथि, शिक्षकों और विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस पहल पर स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि स्वस्थ शरीर और संतुलित मन ही सफलता की नींव हैं। विश्वविद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों को न केवल शैक्षणिक दृष्टि से सशक्त बनाना है, बल्कि उन्हें एक स्वस्थ और सकारात्मक जीवन से भी जोड़ना है, जिसमें खेल, फिटनेस, और मानसिक संतुलन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

एसजीएसयू के कुलपति डॉ. विजय सिंह और कुलसचिव डॉ. सितेश कुमार सिन्हा ने इस पहल पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को आत्म-अनुशासन, समय प्रबंधन और स्वास्थ्य-जागरूकता की ओर प्रेरित करते हैं। एसजीएसयू में हम शिक्षा को जीवन-कौशल के साथ जोड़ने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स