स्टेट ताइक्वांडो में राजीव इंटरनेशनल स्कूल का फहरा परचम
 
     
        
	       आगरा में हुई प्रतियोगिता में पांच गोल्ड सहित 14 मेडल जीते
विराट, एंजल, पलक, जीवांशु और शिवम अब नेशनल में दिखाएंगे दम
खेलपथ संवाद
मथुरा। राजीव इंटरनेशनल स्कूल के होनहार छात्र-छात्राओं ने यूथ खेलो इंडिया फेडरेशन द्वारा आगरा में आयोजित स्टेट ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच गोल्ड, तीन सिल्वर तथा छह ब्रांज सहित कुल 14 मेडल जीतकर अपने स्कूल और जनपद का गौरव बढ़ाया है। अब आरआईएस के गोल्ड मेडल विजेता विराट सिसोदिया, एंजेल अग्रवाल, पलक अग्रवाल, जीवांशु और शिवम शर्मा उदयपुर के लव-कुश स्टेडियम में होने वाली नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रधानाचार्या प्रिया मदान ने बताया कि विगत दिनों आगरा में हुई स्टेट ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पांच गोल्ड सहित कुल 14 मेडल जीते। प्रतियोगिता में विराट सिसोदिया, एंजल, पलक, जीवांशु एवं शिवम ने गोल्ड मेडल, विराट अग्रवाल, गार्गी एवं वृंदा ने सिल्वर मेडल तथा तपेश, अंश, तेजल, भव्य, अयात, सांझी ने ब्रांज मेडल जीत कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
प्रधानाचार्या मदान ने बताया कि जीवांशु, शिवम शर्मा, एंजेल अग्रवाल, पलक अग्रवाल, विराट सिसोदिया ने न केवल गोल्ड मेडल जीते बल्कि लव-कुश स्टेडियम उदयपुर में होने वाली नेशनल प्रतियोगिता के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं की इस शानदार सफलता में स्पोर्ट्स टीचर सृष्टि का विशेष योगदान है। उनके कुशल मार्गदर्शन और गहन प्रशिक्षण की वजह से ही पांच विद्यार्थी नेशनल के लिए क्वालीफाई कर सके। उन्होंने कहा कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल का उद्देश्य प्रत्येक छात्र-छात्रा को उसकी रूचि के अनुरूप अवसर देते हुए उनके सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास करना है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने पदक विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए नेशनल में भी स्वर्णिम सफलता हासिल करने की शुभकामनाएं दीं। डॉ. अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को पढ़ाई के साथ ही प्रतिदिन कुछ समय खेलों को जरूर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलों से तन-मन स्वस्थ रहने के साथ इसमें शानदार करियर भी है।
विद्यालय के चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने शानदार सफलता हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि इसी तरह जोश और जुनून से नेशनल में भी खेलें और पदक जीतकर मथुरा और प्रदेश का नाम रोशन करें। श्री अग्रवाल ने कहा कि पढ़ाई हो या कोई अन्य क्षेत्र, जो मेहनत करेगा उसे एक न एक दिन सफलता जरूर मिलेगी।
चित्र कैप्शनः अतिथियों से ट्रॉफी, मेडल और प्रशस्ति पत्र हासिल करते हुए होनहार छात्र-छात्राएं।

 
         
                       
                  
                         
         
                       
                  
                         
         
                       
                  
                         
         
                       
                  
                        