जोनल स्पोर्ट्स फेस्ट में जी.एल. बजाज के विद्यार्थियों का जलवा

चार स्वर्ण, तीन रजत सहित जीते कुल सात पदक

मथुरा। हिन्दुस्तान कॉलेज आफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी, मथुरा में आयोजित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश के जोनल स्पोर्ट्स फेस्ट में जी.एल. बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस, मथुरा के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण, तीन रजत सहित कुल सात पदक जीतकर धाक जमाई।

संस्थान के खेल अधिकारी लोकेश शर्मा ने बताया कि हिन्दुस्तान कॉलेज आफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी, मथुरा में आयोजित एकेटीयू के जोनल स्पोर्ट्स फेस्ट में जी.एल. बजाज के छात्र-छात्राओं ने चार स्वर्ण सहित कुल सात पदक जीते। श्री शर्मा ने बताया कि जोनल फेस्ट में संस्थान के छात्रों ने बास्केटबाल में जहां स्वर्णिम सफलता हासिल की वहीं एथलेटिक्स, चेस और बैडमिंटन में भी कमाल का प्रदर्शन किया।

खेल अधिकारी श्री शर्मा ने बताया कि बीटेक (सीएसई) के शिवा गौतम ने चेस में गोल्ड तो वर्षा गौतम ने सिल्वर मेडल जीता। इसी तरह एथलेटिक्स में एमबीए के गौरव गौतम ने 200 मीटर दौड़ में गोल्ड तो 100 मीटर दौड़ और लम्बी कूद में सिल्वर मेडल अपने नाम किए। छात्रों की बैडमिंटन स्पर्धा में बीटेक (सीएसई) के हर्षित थापा, हिमांशु भारद्वाज तथा साहिल सैफी ने गोल्ड मेडल जीतकर संस्थान का गौरव बढ़ाया। पदक विजेता खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय खेल अधिकारी लोकेश शर्मा को देते हुए कहा कि वे राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए कॉलेज का गौरव बढ़ाएंगे।

आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, संस्थान की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी, रजिस्ट्रार विपिन धीमान आदि ने जोनल स्पोर्ट्स फेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए प्रदेश स्तर पर और बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दीं। अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि जीवन में खेलों का बहुत महत्व है। योगीराज भगवान श्रीकृष्ण ने खेल खेल में बहुत सारे संदेश दिए हैं। हम लीलाधर की लीलाओं से बहुत कुछ सीख सकते हैं। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि खेलों से तन-मन स्वस्थ रहने के साथ ही अनुशासन की सीख मिलती है लिहाजा प्रत्येक छात्र-छात्रा को शिक्षा के साथ कुछ समय खेलों को अवश्य देना चाहिए।

उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि खेल हमारे दिमाग को स्वस्थ तथा सक्रिय रखने में मदद करते हैं। खेल हमें मजबूत, आत्मविश्वासी और कुशल बनाते हैं। खेल मानसिक एवं शारीरिक विकास के साथ ही चरित्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं लिहाजा सभी को प्रतिदिन कुछ वक्त खेलों के लिए भी निकालना चाहिए।

संस्थान की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी ने कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि खेलों की कोई भी प्रतिस्पर्धा हो, उसमें जीत-हार तो होती है लेकिन उससे सीख बहुत अच्छी मिलती है। खेलों से जहां सद्भाव बढ़ता है वहीं टीमभावना का भी विकास होता है। उन्होंने कहा कि जीवन में जो संघर्ष का क्रम है उससे निपटना खेलभावना के आने के बाद सरल हो जाता है।

चित्र कैप्शनः खेल अधिकारी लोकेश शर्मा के साथ जोनल स्पोर्ट्स फेस्ट के पदक विजेता खिलाड़ी।

 

रिलेटेड पोस्ट्स