मरीज का जीवन और धन बचाना ही हमारा एकमात्र उद्देश्यः चेयरमैन मनोज अग्रवाल

के.डी. हॉस्पिटल जहां गरीबों को 24 घंटे मिलती निःशुल्क चिकित्सा और भोजन सुविधा

मथुरा। जीवन की खुशहाली ही हमारा एकमात्र उद्देश्य है। के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर ने अपनी स्थापना वर्ष 2014 से ही समूचे ब्रज क्षेत्र और आसपास के जिलों का विश्वास जीता है। इसी विश्वास के बल पर आज के.डी. हॉस्पिटल एक ही छत के नीचे मरीजों को सभी प्रमुख विशेषज्ञताएँ (All specialists under one roof)  और एक दर्जन से अधिक सुपरस्पेशलिटी सेवाएं प्रदान कर रहा है। संस्थान के चेयरमैन श्री मनोज अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएँ देना और उनका जीवन व धन दोनों बचाना है।

* 24 घंटे उपलब्धता: हमारे अधिकांश चिकित्सक परिसर में ही 24 घंटे रहते हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत उपचार मिल सके। इसके अतिरिक्त, सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टर भी 24 घंटे उपलब्ध रहते हैं। मथुरा का यह एकमात्र अस्पताल है जिसमें आधी रात को भी विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा अल्ट्रासाउंड, एमआरआई और सीटी स्कैन की की जाती है, जिससे मरीज़ की इमरजेंसी में तुरंत डायग्नोसिस की जा सके और जान बचाई जा सके। साथ ही हर समय अनुभवी डॉक्टरों की टीम किसी भी ऑपरेशन के लिए ड्यूटी पर रहती है।

* उत्कृष्ट देखभाल:  हमारी सेवाओं पर लोगों के गहरे भरोसे का प्रमाण यह है कि यहाँ प्रतिदिन लगभग 2000 से अधिक मरीज ओपीडी में आते हैं और प्रतिदिन लगभग 200 मरीजों को भर्ती किया जाता है। हमारे यहाँ ओपीडी निशुल्क है और भर्ती होने पर ग़रीब मरीजों के लिए कोई बेड चार्ज नहीं है, ज़्यादातर जाँचें भी निशुल्क होती हैं। भर्ती मरीजों के लिए, हम गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा के साथ-साथ दिन में तीन बार (3 times) पौष्टिक और उच्च गुणवत्ता वाला भोजन निशुल्क देते हैं।

 * सुपरस्पेशलिटी की पूरी श्रृंखला: के.डी. हॉस्पिटल में अत्याधुनिक न्यूरो सर्जरी, पीडियाट्रिक्स सर्जरी, गैस्ट्रो सर्जरी, यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, कार्डियोथोरेसिक शल्य चिकित्सा, नेफ्रोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, पल्मोनोलॉजी, न्यूरोलॉजी, कैंसर सर्जरी सहित अन्य सभी सुपरस्पेशलिटी सुविधाएं उपलब्ध हैं। अब ब्रज क्षेत्र के लोगों को इन उपचारों के लिए दिल्ली या अन्य महानगरों की ओर नहीं भागना पड़ता। इन सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टरों के लिए अत्याधुनिक मशीनें भी सिर्फ़ के.डी. हॉस्पिटल में उपलब्ध हैं।

 * आधुनिक तकनीक: यहां सीटी स्कैन, एमआरआई, नवीनतम थूलियम लेजर मशीन और फ्लेक्सिबल यूरेटेरोस्कोपी मशीनों सहित एंडोब्रोन्कियल अल्ट्रासाउंड (ईबीयूएस) जैसी विश्वस्तरीय तकनीकें 24 घंटे उपलब्ध हैं। इन आधुनिक मशीनों से बिना चीर-फाड़ के कई जटिल ऑपरेशन सम्भव हो गए हैं, जिससे इलाज में जोखिम कम हुआ है और चिकित्सा प्रक्रिया में तेजी आई है।

 * अन्य सुविधाएं: मरीज को किसी भी आपात स्थिति में सर्वोत्तम चिकित्सा उपचार के लिए यहाँ 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं, फार्मेसी, डायग्नोस्टिक सेवाएं और ब्लड बैंक सुविधा उपलब्ध है। समाज को नशे से मुक्ति दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृत मथुरा जनपद का एकमात्र नशामुक्ति सेण्टर भी यहीं है जिसमें 40 से 50 मरीज हमेशा भर्ती रहते हैं।

चेयरमैन श्री अग्रवाल ने कहा, "के.डी. हॉस्पिटल केवल एक अस्पताल ही नहीं, बल्कि ब्रज की सेवा के लिए एक समर्पित टीम है, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर, अनुभवी नर्सिंग स्टाफ और अत्याधुनिक तकनीक का अनूठा तालमेल है।"

रिलेटेड पोस्ट्स