40 हजार से अधिक प्रतिभागियों के साथ दौड़ी दिल्ली

अपने बीमार भाई के चेहरे पर खुशी के लिए पूरा जोर लगाया

वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन जीतने के बाद एलेक्स मटाटा बोले

खेलपथ संवाद

नई दिल्ली। कीनिया के एलेक्स मटाटा ने रविवार को वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन में पुरुष वर्ग का खिताब जीतने के बाद कहा कि वह अपने बीमार भाई के चेहरे पर खुशी लाने के लिए दौड़ के दौरान खुद को प्रेरित कर रहे थे। मटाटा पिछले साल इस हाफ मैराथन में उपविजेता रहे थे। उन्होंने इस बार  59 मिनट 50 सेकेंड के समय के साथ अपनी दौड़ पूरी की। इस दौड़ में 40 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

मटाटा ने इस जीत के बाद कहा, 'यह जश्न, मैं अपने और अपने भाई के लिए मना रहा हूं। मुझे लग रहा था कि यहां मेरी जगह मेरा भाई दौड़ रहा है। वह बीमार है तो मैंने सोचा की उसकी चेहरे पर खुशी के लिए पूरी ताकत झोंक देनी चाहिये।' उस 27 वर्षीय धावक ने इथियोपिया के बोयलिग्न तेशागर (1:00:22) और अपने हमवतन जेम्स किपकोगई (1:00:25) को पीछे छोड़ते हुए जीत दर्ज की।

उन्होंने पिछले साल के मुकाबले इस साल की परिस्थितियों को बेहतर करार देते हुए कहा, 'यह एक शानदार अनुभव था, मुझे ट्रैक की अच्छी जानकारी थी, तो मैंने खुद से कहा, ‘दौड़ पूरी होने तक जोर लगाते हैं’ और मैंने योजनाबद्ध तरीके से ऐसा किया और जीत दर्ज करने में सफल रहा।'

उन्होंने कहा, 'इस बार का अनुभव बेहतर था क्योंकि पिछली बार की तुलना में गर्मी और उमस कम थी।' मटाटा को परिस्थितियां दौड़ के अनुकूल लगी लेकिन महिलाओं की दौड़ में शीर्ष पर रहने वाली  इथियोपिया की लिलियन कासैट रेंगरुक ने कहा कि मुश्किल परिस्थितियों के चलते बेहतर समय निकालना मुश्किल हो गया था। उन्होंने (1:07.20 सेकंड) रेस जीतने के बाद कहा, 'उमस… बहुत ज्यादा गर्मी थी। मुझे खुद को संभालना पड़ा ताकि थकान हावी नहीं हो।'

अभिषेक पाल और सीमा भारतीय पुरुष और महिला वर्ग में सबसे तेज धावक रहे। उन्होंने क्रमशः एक घंटे चार मिनट 17 सेकेंड और एक घंटे 11 मिनट 23 सेकेंड का समय लिया। दिल्ली हाफ मैराथन का यह 20वां सत्र है, जिसे यहां के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से हरी झंडी दिखाई गई थी। इसकी कुल पुरस्कार राशि 260,000 डॉलर है।

हाफ मैराथन में पूरे जोश से दौड़े मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला

नई दिल्ली में आयोजित वेदांता हाफ मैराथन में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपनी फिटनेस व चुस्ती फुर्ती का दमखम दिखाया। हाफ मैराथन में 40 हजार प्रतिभागियों के बीच पूरे जोश के साथ दौड़े और छह मिनट 53 सेकेंड में लक्ष्य रेखा को पार कर लिया।

हाफ मैराथन में प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाने पहुंची दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने ट्वीटर हैंडल पर उनके इस जोश व खेलभावना की सराहना की। खेल प्रेमियों, धावक प्रतिभागियों के साथ सीएम उमर ने सेल्फी ली और उनके उमड़ रहे जोश की प्रशंसा की। हाफ मैराथन में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भाग किया। अपनी इस दौड़ की फोटो व अनुभव अपने एक्स हैंडल पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने साझा किया है।

40 हजार से अधिक प्रतिभागियों के साथ दौड़ी राजधानी

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन 2025 के 20वें संस्करण को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, सीडीएस जनरल अनिल चौहान, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी भी मौजूद रहे। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन 2025 कार्यक्रम के प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

इस दौरान दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने कहा कि वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन, जो 2005 में शुरू हुई थी, अब 20 वर्ष पूरे कर चुकी है। लोगों में इसका बहुत उत्साह है, मैं तीसरी बार इसमें भाग ले रहा हूं। यहां का माहौल वाकई बहुत सुंदर है। इसमें 40,000 से अधिक लोग भाग ले रहे हैं, जिनमें 10,000 से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं। यह एक बेहद सकारात्मक पहलू है। यह इस बात का संदेश देता है कि प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए ‘फिट इंडिया’ आह्वान के कारण आज लोग खेलों में अधिक से अधिक भाग लेना और फिट रहना चाहते हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स