स्लाइडर,
शटलर पीवी सिंधू को फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी

तीसरी बार बीडब्ल्यूएफ एथलीट आयोग में शामिल
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता और भारत की अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू को एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी मिली है। सिंधू को तीसरी बार विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) के एथलीट आयोग में शामिल किया गया है। विश्व संस्था ने शुक्रवार को नवम्बर 2022 से नवम्बर 2029 तक के कार्यकाल के लिए नये सदस्यों की घोषणा की।
पीवी सिंधू इससे पहले 2017 से 2025 तक आयोग में कार्यरत थीं। वह 2020 से बीडब्ल्यूएफ इंटीग्रिटी एम्बेसडर हैं। उन्हें एन से यंग (कोरिया), दोहा हनी (मिस्र), जिया यी फैन (चीन) और देबोरा जिल (नीदरलैंड) के साथ एथलीट आयोग में नामित किया गया था। इसके लिए किसी तरह का चुनाव नहीं करना पड़ा क्योंकि केवल इन पांचो खिलाड़ियों को ही आयोग का सदस्य बनने के लिए नामित किया गया था।