टोक्यो डेफलिम्पिक्स में भारत ने रिकॉर्डतोड़ 20 पदक जीते

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को सराहा

खेलपथ संवाद

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो डेफलिम्पिक्स में रिकॉर्ड तोड़ 20 पदक जीतने वाले भारतीय दल को बधाई दी है। भारतीय खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में कुल नौ स्वर्ण, सात रजत और चार कांस्य पदक जीतकर देश का परचम लहराया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की और हौसला बढ़ाया।

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, 'टोक्यो में 25वें समर डेफलिंपिक्स 2025 में  शानदार प्रदर्शन के लिए हमारे डेफलिम्पियंस को बहुत-बहुत बधाई। 9 स्वर्ण सहित 20 पदक की अब तक की सबसे अच्छी मेडल टैली के साथ, हमारे एथलीटों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि पक्का इरादा और लगन से शानदार नतीजे मिल सकते हैं। हर एथलीट, कोच और सपोर्ट स्टाफ को बधाई। पूरे देश को आप सभी पर गर्व है।'

रिलेटेड पोस्ट्स