वॉलीबॉल खिलाड़ी साहिल कुमार को नाडा ने दी राहत

डोप जांच में विफल होने पर लगा अस्थायी निलम्बन हटाया

खेलपथ संवाद

नई दिल्ली। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के अनुशासनात्मक पैनल (एडीडीपी) ने भारतीय वॉलीबॉल खिलाड़ी साहिल कुमार को बड़ी राहत दी है। नाडा ने साहिल पर लगा अस्थायी निलम्बन हटा लिया है। साहिल को भले ही अस्थायी राहत मिली है, लेकिन उनके लिए मुश्किलें जरूर कम होंगी। दरअसल, पैनल ने कहा कि यह उल्लंघन संभवतः डोपिंग पदार्थ से दूषित किसी उत्पाद के सेवन के कारण हुआ है।

नाडा के एडीडीपी द्वारा एक अक्टूबर को पारित अंतरिम आदेश के अनुसार अब साहिल कुमार प्राइम वॉलीबॉल लीग के चौथे सत्र में कालीकट हीरोज के खिलाफ हैदराबाद ब्लैक हॉक्स के लिए खेल सकते हैं। साहिल के नमूने इस साल 14 मई को बेंगलूरू में प्रतियोगिता से बाहर लिए गए थे जिसमें जीडब्ल्यू 1516 (कार्डारिन), सिंथेटिक एनाबॉलिक स्टेरॉयड ओक्सांड्रोलोन के अलावा अन्य पदार्थ पाए गए जो विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की प्रतिबंधित सूची में शामिल पदार्थों में शामिल हैं।

साहिल पर 12 जून को अस्थायी निलम्बन लगाया गया था। उन्होंने इस मामले में अस्थायी सुनवाई का अनुरोध किया था। सुनवाई के दौरान साहिल ने प्राइम वॉलीबॉल लीग में हिस्सा लेने के लिए तत्काल राहत की मांग की। वह अपने वकील पार्थ गोस्वामी के साथ उपस्थित थे। इस खिलाड़ी ने वाडा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय डोप जांच प्रयोगशाला एनडीटीएल में अपने सप्लीमेंट की जांच कराई जिसके बाद एडीडीपी ने अपने अंतरिम आदेश में कहा, उपलब्ध कराए गए साक्ष्यों के आधार पर और दोनों पक्षों को सुनने के बाद पैनल इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि यह उल्लंघन संभवतः दूषित उत्पाद के सेवन से हुआ है जो वाडा द्वारा मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला से स्पष्ट है।

रिलेटेड पोस्ट्स