शीतल ने विश्व पैरा ऑर्चरी चैम्पियनशिप में जीते तीन पदक

साई के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. शिवम शर्मा ने कहा- गौरव का क्षण
खेलपथ संवाद
सोनीपत। विश्व पैरा ऑर्चरी चैम्पियनशिप में पैरा तीरंदाज शीतल देवी ने तीन पदक जीतकर इतिहास रच दिया। विजेता शीतल का सोनीपत के साई सेंटर में स्वागत किया गया। प्रतियोगिता दक्षिण कोरिया के ग्वांग्जू में 23 से 27 सितम्बर तक आयोजित की गई थी।
साई के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. शिवम शर्मा ने बताया कि शीतल देवी ने व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण, महिला कंपाउंड ओपन टीम में रजत पदक जीता। कंपाउंड में उनकी साथी सरिता थीं। यह जोड़ी फाइनल में तुर्किये से हार गई। कंपाउंड मिश्रित टीम ओपन में कांस्य पदक दिलाया। तोमन कुमार के साथ जोड़ी बनाकर ब्रिटेन की जोड़ी नाथन मैकक्वीन और ग्रिनहैम को हराते हुए कांस्य पदक जीता।
चैम्पियनशिप से लौटने के बाद सोनीपत स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में शीतल देवी का स्वागत किया गया। इस मौके पर कोच अभिलाषा चौधरी और पहली बार भारतीय दल का हिस्सा बनीं पैरा तीरंदाज सरबजीत को भी सम्मानित किया गया।
क्षेत्रीय निदेशक डॉ. शिवम शर्मा ने कहा कि शीतल देवी का यह प्रदर्शन न केवल भारत के लिए गर्व का विषय है बल्कि आने वाले वैश्विक टूर्नामेंटों के लिए भारत की मजबूत तैयारी और पैरा तीरंदाजी की गहराई को भी दर्शाता है। उनकी उपलब्धि नई पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।