दुबई में पाकिस्तान फतह, सारे हिन्दुस्तान में जश्न

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अभिषेक शर्मा अपने प्रदर्शन से संतुष्ट

खेलपथ संवाद

दुबई। एशिया कप 2025 फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर लगातार नौवीं बार खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद पुरस्कार समारोह में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा रहा। प्लेयर ऑफ द मैच से लेकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट तक, लगभग सभी अवॉर्ड्स भारत की झोली में आए। इसी कड़ी में अभिषेक शर्मा ने एक एसयूवी कार भी जीती। इसका जश्न वह अपने जिगरी दोस्त शुभमन गिल के साथ मनाते दिखे। इसका वीडियो भी सामने आया है।

दुबई में खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान की टीम को 146 रनों पर ढेर कर दिया। कुलदीप यादव ने चार विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत लड़खड़ाई और शुरुआती तीन विकेट महज 20 रन पर गिर गए। लेकिन तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रनों की जुझारू पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाई। भारत ने लक्ष्य दो गेंद शेष रहते हासिल किया।

युवा ओपनर अभिषेक शर्मा पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में रहे। उन्होंने सात मैचों में 314 रन बनाए और ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का अवॉर्ड अपने नाम किया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के तौर पर एक लग्जरी हैवल एच9 एसयूवी गिफ्ट की गई। खिताब जीतने के बाद अभिषेक शर्मा और उनके ओपनिंग पार्टनर शुभमन गिल ने एसयूवी में बैठकर सेल्फी ली। दोनों की दोस्ती क्रिकेट फैंस के बीच काफी मशहूर है और यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। फैन्स ने इस जश्न को खूब पसंद किया और उनकी बॉन्डिंग पर जमकर कमेंट्स किए।

जूनियर विश्व कप 2018 जीतने के एक साल के भीतर उस टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ ने टेस्ट डेब्यू किया और शुभमन गिल वनडे टीम में आ गए, लेकिन अभिषेक को अपने समय का इंतजार करना पड़ा। अभिषेक ने स्वीकार किया कि बाकी साथी लिफ्ट से पहुंचे, लेकिन उन्हें सीढ़ियों से आने का फायदा मिला। उन्होंने कहा, 'कुछ सीधे टीम में आ गए। कुछ सब कुछ करते हैं और मुझे लगा कि मुझे भी ऐसा ही करना चाहिए। एक खिलाड़ी होने के नाते अगर मैं सीधे टीम में आ जाता तो वह सब सीखने का मौका नहीं मिलता जो मैंने सीखा।'

घरेलू क्रिकेट खेलकर अभिषेक को अपने कौशल को निखारने और खुद के खेल के बारे में और जानने का मौका मिला। उन्होंने कहा, 'मुझे कई चीजें आजमाने के लिए काफी समय मिल गया। मैंने अपने खेल पर काफी काम किया और आम तौर पर कई खिलाड़ियों को इसका मौका नहीं मिलता। मेरे पास समय था तो मैं यह कर सका।'

पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से पहले अभिषेक ने चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ पहले दो मैचों में 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने इसका श्रेय कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव को दिया जिन्होंने उन्हें जोखिम लेने की अनुमति दी। अभिषेक ने कहा, 'मुझे कभी लगा ही नहीं कि यह दबाव वाला मैच है। हम सभी मैचों के लिए बराबरी से तैयार रहते हैं। जिस तरह से मैंने खेला, मुझे आत्मविश्वास की जरूरत थी और गौती पाजी और सूर्य पाजी ने मुझे खुलकर खेलने की आजादी दी।'

रिलेटेड पोस्ट्स