12 अक्टूबर को होगी एआईएफएफ की एजीएम

संविधान का मसौदा और अन्य संशोधन होंगे पारित
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुरूप संविधान के मसौदे और अन्य संशोधनों को पारित करने के लिए 12 अक्तूबर को एक विशेष आम बैठक (एसजीएम) बुलाई है। विश्व फुटबॉल संचालन संस्था फीफा ने एआईएफएफ के लिए नया संविधान अपनाने की समय सीमा 30 अक्टूबर तक तय की है।
एआईएफएफ के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को बताया, 'विशेष आम बैठक (एसजीएम) एक विशेष एजेंडे के लिए बुलाई गई है। यह केवल संविधान को अपनाने के लिए है और कोई अन्य एजेंडा नहीं है।' यह विशेष आम बैठक राष्ट्रीय राजधानी में कराई जाएगी जहां एआईएफएफ का मुख्यालय है। सुप्रीम कोर्ट ने 19 सितम्बर को एआईएफएफ के संविधान के मसौदे को कुछ संशोधनों के साथ मंजूरी दी थी और फुटबॉल संस्था को इसे चार सप्ताह के भीतर अपनाने का निर्देश दिया था।