क्रिकेट,
मिथुन मन्हास बने बीसीसीआई के नए अध्यक्ष

राजीव शुक्ला और अरुण धूमल को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मिथुन मन्हास को बीसीसीआई का नया अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। विराट कोहली के पहले कप्तान मिथुन मन्हास के अलावा राजीव शुक्ला और अरुण धूमल को भी बड़ी जिम्मेदारी मिली है। रोजर बिन्नी के 70 साल के होने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष का पद खाली पड़ा था। जिसके बाद रविवार को हुई बीसीसीआई की एनुअल जनरल मीटिंग में बीसीसीआई की नई बॉडी का ऐलान किया गया।
राजीव शुक्ला को एक बार फिर बीसीसीआई उपाध्यक्ष और देवजीत सैकिया सचिव को चुना गया। प्रभतेज सिंह भाटिया को बीसीसीआई के संयुक्त सचिव के रूप में निर्वाचित किया गया है। रघुराम भट्ट को बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है। अरुण धूमल और एम. खैरुल जमाल मजूमदार को गवर्निंग काउंसिल का मेम्बर चुना गया है।