भारतीय फुटबॉल टीम का शानदार प्रदर्शन जारी

सैफ अंडर-17 चैम्पियनशिप में नेपाल को हराया, फाइनल में प्रवेश

खेलपथ संवाद

कोलम्बो। भारतीय अंडर-17 पुरुष फुटबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए नेपाल को 3-0 से हराकर सैफ अंडर-17 चैम्पियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की की। गत चैम्पियन भारत ने मैच के दूसरे हाफ में दबदबा बनाते हुए तीनों गोल किए। भारत के सामने फाइनल में अब बांग्लादेश की चुनौती होगी।

बांग्लादेश ने दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 2-0 से हराया। वांगखेइरकपम गुनलेइबा (61वें मिनट), अजलान शाह केएच (80वें मिनट) और डायमंड सिंह थोकचोम (90+4वें मिनट) ने गोल कर भारत को टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दिलाई।

रिलेटेड पोस्ट्स