सुपर चार में आज कोरिया के खिलाफ बड़ी जीत जरूरी

महिला एशिया कप हॉकी सुपर-4: अब दिखाना होगा बेजोड़ खेल
खेलपथ संवाद
हांगझोउ (चीन)। भारतीय महिला हॉकी टीम पूल चरण में शानदार प्रदर्शन के बाद एशिया कप के सुपर चार चरण के अपने पहले मैच में बुधवार को दक्षिण कोरिया के खिलाफ अपनी प्रभावशाली लय को बनाए रखने का प्रयास करेगी। इस मुकाबले को हलके में लेना भारतीय टीम के लिए ठीक नहीं होगा क्योंकि अगला मुकाबला उसे विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान की चीन से खेलना है।
भारत ने इस टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत की। पहले मैच में थाईलैंड को 11-0 से हराया, इसके बाद जापान के खिलाफ 2-2 ड्रॉ खेला और अंतिम पूल मैच में सिंगापुर को 12-0 से मात दी। इस प्रदर्शन के दम पर भारत पूल बी में गोल अंतर के आधार पर जापान को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान पर रहा।
सुपर चार चरण में भारत, चीन, जापान और दक्षिण कोरिया की टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलेंगी। तालिका में शीर्ष दो स्थान हासिल करने वाली टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी, जबकि बाकी दो टीमें तीसरे और चौथे स्थान के लिए भिड़ेंगी।
भारत की अग्रिम पंक्ति में नवनीत कौर और मुमताज खान पूल स्टेज में पांच-पांच गोल कर शानदार लय में हैं। सिंगापुर के खिलाफ हुए 12-0 के मुकाबले में दोनों ने हैट्रिक भी जमाई। मिडफील्ड में नेहा, उदिति, शर्मिला और रुतुजा पिसाल ने भी बेहतरीन खेल दिखाया।
विश्व रैंकिंग में भारत वर्तमान में 10वें स्थान पर है, जबकि कोरिया 16वें स्थान पर है। पिछले पांच मुकाबलों में भारत ने कोरिया के खिलाफ तीन बार जीत दर्ज की है, एक बार हार और एक मैच ड्रॉ रहा है। इस लिहाज से भारत के पास मनोवैज्ञानिक बढ़त है।
भारतीय कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि पूल चरण में टीम का प्रदर्शन संतोषजनक रहा है। खिलाड़ियों ने अनुशासन और जोश दिखाया और मौके का पूरा फायदा उठाया। उन्होंने यह भी कहा कि सुपर चार चरण में कोरिया, चीन और जापान जैसे मजबूत टीमों का सामना चुनौतीपूर्ण होगा, इसलिए निरंतरता और संयम जरूरी होंगे। सुपर चार में भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज चीन से होगा। कोरिया के खिलाफ मैच के बाद हरेंद्र सिंह को चीन को मात देने के लिए रणनीति तैयार करनी होगी।