एशिया कप टी20 क्रिकेट में भारत की बादशाहत

सिर्फ दो टीमों के खिलाफ हारा भारत, 80 प्रतिशत मैच जीते
खेलपथ संवाद
दुबई। एशिया कप 2025 की तैयारियों ने क्रिकेट फैंस का उत्साह चरम पर पहुंचा दिया है। टूर्नामेंट का आगाज आज से होने जा रहा है और इसका फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। इस बार एशिया कप टी20 प्रारूप में खेला जाएगा, जिसकी सबसे बड़ी वजह अगले साल होने वाला आईसीसी टी20 विश्व कप है। यही परंपरा एशिया कप में रही है कि अगले बड़े आईसीसी टूर्नामेंट के मुताबिक इसका फॉर्मेट तय किया जाता है।
भारत का रिकॉर्ड इस टूर्नामेंट में बेहद प्रभावशाली रहा है। एशिया कप टी20 का यह तीसरा संस्करण होगा। पहला संस्करण 2016 में खेला गया था, जब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने खिताब अपने नाम किया। इसके बाद 2022 में यह टूर्नामेंट दूसरी बार टी20 फॉर्मेट में खेला गया था, जिसे श्रीलंका ने जीता। भारत अब तक एशिया कप टी20 में कुल 10 मैच खेल चुका है, जिनमें से 8 में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है। दो मुकाबलों में उसे हार झेलनी पड़ी है और ये दोनों हार 2022 में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ आई थीं।
एशिया कप 2025 में कुल आठ टीमें खेल रही हैं। इनमें से अन्य छह टीमों के खिलाफ भारत 2016 और 2022 में एशिया कप टी20 में खेल चुका है। भारत ने बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका, हॉन्गकॉन्ग और यूएई जैसी टीमों के खिलाफ मैदान संभाला है। ओमान के खिलाफ भारत पहली बार इस टूर्नामेंट में उतरेगा।
भारत ने एशिया कप टी20 के अब तक खेले गए मैचों में बांग्लादेश के खिलाफ दो में से दोनों मुकाबले जीते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम ने तीन मैच खेले हैं, जिनमें दो में जीत मिली जबकि एक में हार झेलनी पड़ी। अफगानिस्तान के खिलाफ भारत ने एक मैच खेला और उसे भी जीता। हॉन्गकॉन्ग और यूएई के खिलाफ खेले गए एक-एक मैच में भी भारत विजयी रहा। श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने दो मुकाबले खेले हैं, जिनमें से एक जीता और एक हारा।
टी20 में भारत का बाकी टीमों के खिलाफ रिकॉर्ड
अगर एशिया कप के अलावा समग्र टी20 अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड देखा जाए, तो भारतीय टीम का दबदबा साफ दिखता है। भारत ने इन सात टीमों (पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, ओमान, हॉन्गकॉन्द और यूएई) के खिलाफ कुल 73 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इनमें से 55 में भारत विजयी रहा, 13 में उसे हार झेलनी पड़ी, जबकि दो मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला।
भारत का शेड्यूल और हाईवोल्टेज मुकाबला
भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेला जाएगा। क्रिकेट फैंस की सबसे बड़ी उत्सुकता भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर है, जो 14 सितंबर को दुबई में होगा। दोनों टीमें 2024 टी20 विश्व कप के बाद पहली बार इस प्रारूप में आमने-सामने आएंगी। वनडे प्रारूप में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत इस साल चैंपियंस ट्रॉफी में हुई थी, जिसे टीम इंडिया ने जीता था।
एशिया कप का खिताबी सफर
एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी। शुरूआती वर्षों से लेकर 2014 तक यह टूर्नामेंट केवल वनडे प्रारूप में खेला जाता रहा। पहली बार 2016 में इसे टी20 फॉर्मेट में खेला गया, जिसे भारत ने जीता। फिर 2022 में श्रीलंका ने दूसरी बार टी20 फॉर्मेट में आयोजित टूर्नामेंट अपने नाम किया। 2018 और 2023 में यह वनडे प्रारूप में खेला गया था। भारत एशिया कप में सबसे सफल टीम रही है। वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट को मिलाकर भारत ने कुल आठ बार खिताब जीता है। श्रीलंका छह बार चैंपियन रहा है, जबकि पाकिस्तान ने दो बार ट्रॉफी अपने नाम की है।