क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं मुक्केबाज जैस्मीन लम्बोरिया

विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिपः चानू-साक्षी का सफर खत्म
खेलपथ संवाद
लिवरपूल। राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता जैस्मीन लम्बोरिया ने शानदार अभियान जारी रखते हुए विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। जैस्मीन ने इसके साथ ही पहले पदक की ओर कदम बढ़ा लिए हैं। जैस्मीन ने जहां भारत को खुश होने का मौका दिया, वहीं, देश के दो अन्य मुक्केबाज हारकर बाहर हो गए।
तीसरी बार विश्व चैम्पियनशिप खेल रहीं जैस्मीन ने महिलाओं के 57 किलो वर्ग के अंतिम 16 में ब्राजील की दो बार की ओलम्पियन जूसीलेन सेरकीरा रोमेउ को 5-0 से हराया। दोनों के बीच जुलाई में अस्ताना टूर्नामेंट में भी स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला हुआ था जिसमे जैस्मीन विजयी रही थीं। अब जैस्मीन विश्व चैम्पियनशिप पदक से एक जीत दूर हैं। उनका सामना क्वार्टर फाइनल में एशियाई अंडर 22 चैम्पियन उजबेकिस्तान की कुमोराबोनू मामाजोनोवा से होगा।
पुरुष वर्ग में अबिनाश जामवाल ने 65 किलो वर्ग में मैक्सिको के हुगो बैरोन को 5-0 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई। वहीं सनामाचा चानू (70 किलो) और साक्षी चौधरी (54 किलो) दोनों अंतिम 16 में हारकर बाहर हो गईं। चानू को कजाखस्तान की नताल्या बोगदानोवा ने हराया, जबकि साक्षी को पेरिस ओलंपिक रजत पदक विजेता और दो बार विश्व चैम्पियनशिप के पदक जीत चुकी तुर्की की हतीस अकबास ने मात दी।