भारतीय मुक्केबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी

सुमित और नीरज ने भी किया विजयी आगाज

खेलपथ संवाद

लिवरपूल। भारतीय मुक्केबाजों का विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन जारी है और सुमित कुंडू तथा नीरज ने अपने-अपने मुकाबले में जीत हासिल कर टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया। सुमित ने पुरुष मिडिलवेट वर्ग में जॉर्डन के मोहम्मद अल हुसैन को सर्वसम्मत निर्णय से हराया, जबकि महिला 65 किलोग्राम वर्ग में नीरज ने कड़े मुकाबले में फिनलैंड की क्रिस्टा कोवालेनेन को 3-2 के खंडित फैसले से मात दी।

सुमित ने मुकाबले के शुरुआती दौर से ही दबदबा कायम करते हुए अल हुसैन को रक्षात्मक होने पर मजबूर कर दिया। दोनों मुक्केबाजों ने कई बार सटीक मुक्के मारे लेकिन सुमित लगातार हावी रहे। उनके दमदार बैकहैंड ने जॉर्डन के मुक्केबाज के रक्षण को लगातार भेदा। भारतीय मुक्केबाज ने दूसरे चरण में बड़ी बढ़त कायम कर ली। अल हुसैन ने आखिरी क्षणों में वापसी की कोशिश लेकिन लेकिन सुमित को जीत दर्ज करने से नहीं रोक सके। सेना के इस जवान के सामने अब अंतिम 16 में बुल्गारिया के मौजूदा यूरोपीय चैम्पियन और पेरिस ओलम्पियन रमी किवान की चुनौती होगी।

सनामाचा चानू ने महिला 70 किलोग्राम वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क की डिट्टे फ्रॉस्टहोम को 4-1 से मात दी। सनामाचा ने अपने कद का फायदा उठाते हुए अपनी प्रतिद्वंद्वी को कई करारे मुक्के जड़े। मणिपुर की इस मुक्केबाज को अब कजाखस्तान की विश्व मुक्केबाजी कप की स्वर्ण पदक विजेता नतालिया बोगदानोवा से भिड़ना होगा। हर्ष चौधरी को हालांकि हैवीवेट वर्ग में निराशा हाथ लगी। उन्हें पुरुषों के 90 किलोग्राम वर्ग के पहले दौर में पोलैंड के तुटक एडम्स के खिलाफ रेफरी द्वारा मुकाबला रोकने (आरएससी) से हार का सामना करना पड़ा।

रिलेटेड पोस्ट्स