पर्वतारोही प्रिया कुमारी के जोश और जज्बे को सलाम

एकमात्र मिशन जन-जन में मासिक धर्म स्वच्छता की जागरूकता

खेलपथ विशेष

नई दिल्ली। जो ठान लिया सो ठान लिया। अब मेरे कदम समाज में बदलाव लाकर ही रुकेंगे। यह कोरी कल्पना नहीं बल्कि जांबाज पर्वतारोही प्रिया कुमारी का दृढ़-संकल्प है। जो काम हमारी हुकूमतों का है वह काम उत्तर प्रदेश की यह बेटी मैदानों और पहाड़ों में जाकर कर रही है। प्रिया कुमारी ने स्वतंत्रता दिवस के दिन अपने माउंट 6012 अभियान से देश और समाज को संदेश दिया, उसे जन-जन और हर मन तक पहुंचना जरूरी है।

देखा जाए तो मिशन मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता भारत सरकार की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों की किशोरियों के लिए शुरू की गई एक योजना का नाम है, जिसका उद्देश्य उन्हें मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में शिक्षित करना और सैनिटरी नैपकिन जैसी आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराना है। यह योजना मासिक धर्म से जुड़े सामाजिक कलंक को खत्म करने, सही प्रबंधन और निपटान के तरीकों के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर केंद्रित है।

बकौल पर्वतारोही प्रिया कुमारी हमारे देश में मासिक धर्म वाली आबादी का केवल एक छोटा हिस्सा ही सैनिटरी उत्पादों का उपयोग करता है, एक भयावह संख्या अभी भी कपड़े, धूल, पत्ते, राख आदि जैसी सामग्रियों का उपयोग कर रही है। एक चौंकाने वाला आँकड़ा दर्शाता है कि भारत में लगभग 43 करोड़ मासिक धर्म वाली महिलाओं में से 20 फीसदी से भी कम सैनिटरी पैड का उपयोग करती हैं।

मासिक धर्म के रक्त को सोखने के साधन के रूप में ऐसे अविश्वसनीय उत्पादों के उपयोग के साथ, मासिक धर्म वाली महिलाओं को अपने घरों की चारदीवारी के भीतर ही रहना पड़ता है, क्योंकि बाहर निकलने पर उन्हें दाग लगने का खतरा होता है। कपड़े का उपयोग करने वाली मासिक धर्म वाली महिलाएं अपने पूरे मासिक धर्म चक्र के दौरान कपड़े के एक ही टुकड़े को धोकर दोबारा इस्तेमाल करती हैं। यह न केवल अस्वास्थ्यकर है बल्कि बीमारी और संक्रमण को भी बढ़ावा देता है।

मासिक धर्म के ऐसे अस्वच्छ साधनों का उपयोग प्रत्येक माह 5-6 दिनों के लिए स्कूलों में महिला शिक्षकों की अनुपस्थिति पर सीधा असर डालता है। एक छात्र की शिक्षा पर इसका किस तरह का प्रभाव पड़ता है, इसके बारे में सोचना बहुत ही निराशाजनक है। भारत में लगभग 23 मिलियन लड़कियां मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन सुविधाओं की कमी के कारण हर साल स्कूल छोड़ देती हैं।

यह देखते हुए कि मासिक धर्म पूरी तरह से स्वस्थ, प्राकृतिक और सामान्य घटना है, स्कूलों में पर्याप्त सुविधाओं और स्वच्छता की कमी शर्मनाक है। इसका परिणाम यह होता है कि मासिक धर्म से गुजरने वाली लड़कियों को बहुत कम उम्र में अपने स्कूल छोड़ने पड़ते हैं। कोई भी इतनी कोमल और संवेदनशील उम्र में स्कूल से निकाले जाने का हकदार नहीं है। साथ ही, बच्चे के मानस और मानसिक स्वास्थ्य पर इसका किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है, यह अकल्पनीय है।

देश के दूरदराज के इलाकों में स्वच्छता सुविधाओं की स्थिति दयनीय है। स्कूलों में अक्सर उन बुनियादी सुविधाओं का अभाव होता है जो मासिक धर्म से गुज़र रही महिला-बेटियों के लिए ज़रूरी होती हैं। नतीजतन, जो महिलाएं स्कूल जाना चाहती हैं, वे सिर्फ़ शौचालय और कूड़ेदान की कमी के कारण ऐसा नहीं कर पातीं। प्रिया कहती हैं कि भौतिक सुविधाओं के अलावा, स्कूलों को शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित करने चाहिए, जहाँ शिक्षकों को इस विषय में शिक्षित किया जाए और बदले में उन्हें अपने विद्यार्थियों को भी शिक्षित और जागरूक करने के लिए कहा जाए।

देश में कई स्कूल अभी भी इस समस्या से जूझ रहे हैं कि उनके शिक्षक स्वयं अपने विद्यार्थियों के साथ मासिक धर्म पर चर्चा करने में असहज महसूस करते हैं। स्कूल प्रबंधन अधिकारियों को इस मानसिकता में बदलाव लाने और अपने शिक्षकों को बेहतर जानकारी प्रदान करने की दिशा में काम करने की आवश्यकता है। एक बार जब शिक्षक मासिक धर्म के बारे में खुलकर और स्वतंत्र रूप से बात करके माहौल तैयार कर देंगे, तो यह विद्यार्थियों तक पहुँचेगा और इस विषय पर सार्थक और स्वस्थ चर्चा को प्रोत्साहित करेगा।

मासिक धर्म से गुज़र रही महिलाओं को भी तब तक इसकी जानकारी नहीं होती जब तक कि उन्हें पहली बार मासिक धर्म न आ जाए। हमारे देश में 71 फीसदी किशोरियाँ तब तक मासिक धर्म से अनजान रहती हैं जब तक कि उन्हें खुद मासिक धर्म न आ जाए। इससे यह बात उजागर होती है कि माताएँ अक्सर मासिक धर्म के विषय पर बात नहीं करतीं। ज़्यादातर महिलाओं को लगता है कि पहली बार मासिक धर्म शुरू होने पर उनके शरीर में कुछ बेहद अस्वाभाविक और शर्मनाक हो रहा है। यह शर्मिंदगी उन्हें अपने आस-पास किसी से भी अपनी इस परेशानी के बारे में बात करने से रोकती है।

जब पुरुष समकक्ष मासिक धर्म के प्रति अच्छी तरह जागरूक और संवेदनशील होते हैं, तो यह मासिक धर्म से गुज़र रही महिलाओं के लिए इस अनुभव को अधिक सहनीय और सम्मानजनक बना देता है। अनजान लोग अक्सर इस विषय पर मज़ाक करके या अपनी वास्तविक जानकारी के अभाव में असहज प्रश्न पूछकर अपनी समकक्षों की भावनाओं को ठेस पहुँचाते हैं। मासिक धर्म से गुज़र रही महिलाओं का एक बड़ा हिस्सा सवालों के जवाब देने की शर्म और शर्मिंदगी या अपने कपड़ों पर दाग लगने के डर से स्कूल छोड़ देता है।

शिक्षा एक बच्चे के भविष्य की नींव होती है, और केवल प्रशासनिक सुविधाओं और स्वच्छता की कमी के कारण इससे समझौता करना अस्वीकार्य है। प्रिया कुमारी  मासिक धर्म से गुज़र रही महिलाओं को निश्चिंत और दाग-धब्बों से मुक्त स्कूल जाने के लिए सैनिटरी उत्पादों के बारे में जागरूकता बढ़ाने का काम कर रही हैं। प्रिया का यह कार्य 'सभी के लिए शिक्षा' के लक्ष्य को आगे बढ़ाने में बहुत मददगार साबित होगा।

 

 

रिलेटेड पोस्ट्स