उड़न परी पीटी ऊषा बन गईं सासू मां

भा गया साउथ इंडियन दुल्हनियां का अंदाज
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। उड़न परी पीटी ऊषा अब सास बन गई हैं। देश के सबसे बेहतरीन एथलीटों में से एक और 14 गोल्ड मेडल अपने नाम करने वाली पूर्व खिलाड़ी के बेटे विग्नेश शादी के बंधन में बंध गए हैं। जिसकी तस्वीरें जैसे ही सामने आईं, तो सबका ध्यान 'क्वीन ऑफ ट्रैक एंड फील्ड' की बहूरानी पर अटक गया। और, भला होता भी क्यों न, वह सोने के गहनों में लदकर सुंदर- सी दुल्हनियां जो बनीं।
एमबीबीएस की ड्रिगी लेकर इंटरनेशनल ओलम्पिक कमेटी से स्पोर्ट्स मेडिसिन में डिप्लोमा लेने वाले विग्नेश की ये लव नहीं बल्कि अरेंज मैरिज है। जहां कपल के बीच की बॉन्डिंग कमाल की दिखी और उनके शाही वेडिंग लुक के तो कहने ही क्या। जिसे उन्होंने बड़ी- ही खूबसूरती से स्टाइल किया और साउथ इंडियन दूल्हा- दुल्हन बनकर दिल जीत गए।
डॉ. विग्नेश और कृष्णा अशोक 25 अगस्त को केरल के एक आलीशान होटल में शादी के बंधन में बंधे। जिसमें कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं। जहां मैरीकॉम भी पूरा साउथ इंडियन गेटअप लेकर साड़ी में पहुंचीं। लेकिन, दुल्हनियां के नूर के आगे हर कोई फीका पड़ गया, जो सुनहरी कांजीवरम साड़ी में बेहद सुंदर लगीं।
डिटेल में दुल्हन के लुक की बात करें, तो वह गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी में नजर आईं। जिसके जरी बॉर्डर को सुनहरा चौड़ा रखा गया, तो बाकी की साड़ी पर सुनहरा फूल- पत्ती बनाकर हैवी लुक दिया। जिसे उन्होंने खूबसूरत तरीके से प्लीट्स बनाकर साउथ इंडियन दुल्हन का रूप धरा। जिसमें वह बेहद सुंदर दिखीं।
साड़ी के साथ अपने लुक को खास बनाने के लिए कृष्णा ने मैचिंग गोल्डन ब्लाउज पहना। जहां ब्लाउज पर हैवी वर्क न करके नेकलाइन को हाइलाइट किया और स्लीव्स को सुंदर टच दिया। सुनहरी जरी और स्टोन वाले इस वर्क को स्लीव्स के आधे हिस्सा पर किया, तो नेकलाइन के बॉर्डर को भी इसी से हाइलाइट किया। जिसने उनके लुक को एकदम रीच फील दे दिया।
साउथ इंडियन ब्राइड अपने वेडिंग लुक को सोने के गहनों के साथ ही पूरा करती हैं, जो कृष्णा ने भी किया। वह टेंपल जूलरी पहने दिखीं। जहां उनके भारी- भरकम हार के साथ रानी हार, कमर बंध, हाथों में कंगन, अंगूठी, झुमके और मांग टीका वाला अंदाज एकदम किसी शाही राजघराने की बहू वाले ठाठ दिखा गया। जिसने उनके लुक में चार चांद ही लगा दिए।
वहीं, लुक को फाइनल टच देने के लिए कृष्णा ने स्लीक बन बनाकर बालों में गजरा लगाया और माथे पर छोटी- सी बिंदी लगाए दिखीं। जहां उनका ब्राउन लिप शेड लगाए सटल मेकअप सुंदर लगा और चेहरे पर नई दुल्हन वाला निखार पूरे लुक की ही सुंदरता को बढ़ा गया।
दुल्हनियां तो सुंदर दिख ही रही हैं, लेकिन दूल्हे राजा भी अपने लुक से उन्हें कॉम्प्लिमेंट कर गए। वह भी पूरे गोल्डन अटायर में नजर आए। जहां उन्होंने सुनहरे कुर्ते के साथ पारंपरिक धोती पहनी और गले में पट्टु या यूं कहे कि पटका डाले दिखे। जिसने उनके लुक को भी स्टनिंग बना दिया।
ऐसे में दोनों का ट्वीनिंग वाला अंदाज कपल फैशन गोल्स भी दे गया। जिससे आइडिया लेकर होने वाले दूल्हा और दुल्हन अपने स्पेशल डे के लिए तैयार हो सकते हैं। हां, ये जरूरी नहीं की आप भी इतने ही सोने के गहने पहने, अपने हिसाब से थोड़ा बहुत आइडिया ले सकते हैं। खासकर, ब्लाउज का डिजाइन, जो न तो ज्यादा हैवी है न कम, इसलिए सबसे अलग दिखेगा।