वजन प्रबंधन में विफल पहलवान नेहा सांगवान बाहर

भारतीय कुश्ती महासंघ ने भी किया निलम्बित

खेलपथ संवाद

नई दिल्ली। अधिक वजन के कारण हाल ही में अंडर-20 विश्व चैम्पियनशिप में अयोग्य घोषित की गई पहलवान नेहा सांगवान को सोमवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने लगातार वजन प्रबंधन संबंधी समस्याओं के कारण सीनियर विश्व चैम्पियनशिप टीम से बाहर करने के अलावा दो साल के लिए निलम्बित कर दिया।

डब्ल्यूएफआई ने नेहा की जगह सारिका मलिक को टीम में शामिल किया है जो विश्व चैम्पियनशिप के 59 किलोग्राम वर्ग ट्रायल्स में दूसरे स्थान पर रही थीं। विश्व चैम्पियनशिप 13 से 21 सितम्बर तक क्रोएशिया के जागरेब में होगी। हरियाणा के चरखी दादरी की रहने वाली नेहा को पिछले हफ्ते बुल्गारिया के समोकोव में महिलाओं के 59 किलोग्राम वर्ग में प्रतिस्पर्धा करनी थी लेकिन उनका वजन निर्धारित सीमा से लगभग 600 ग्राम अधिक था। आयोजकों ने उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया और भारत उस भारवर्ग में प्रतिनिधित्व नहीं कर सका।

भारत की महिला टीम ने सात पदक जीते और जापान के बाद उपविजेता रही। नेहा पदक की प्रबल दावेदार थीं और स्वर्ण पदक जीतकर भारत को टीम चैम्पियनशिप जीतने में मदद कर सकती थीं। भारत 140 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहा जबकि जापान ने 165 अंक जुटाकर शीर्ष स्थान हासिल किया।

कुश्ती महासंघ के एक अधिकारी ने कहा, यह स्वीकार्य नहीं है। वजन प्रबंधन एक ऐसी चीज है जिसका एक पहलवान को ध्यान रखना होता है। हम बुल्गारिया में उस भारवर्ग में पदक जीतने से चूक गए थे। हमारी जवाबदेही भी है क्योंकि सरकार टूर्नामेंट का खर्च वहन करती है और एक पहलवान पर लगभग दो से तीन लाख रुपये खर्च होते हैं। अगर आप वजन सीमित नहीं कर सकते तो हम अगले सर्वश्रेष्ठ पहलवान को मौका देंगे। नेहा ने 2024 अंडर-20 विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था और इस साल 57 किग्रा भारवर्ग में सीनियर स्तर पर पहले ही तीन पदक जीत चुकी हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स