अर्जुन-इलावेनिल की जोड़ी ने सोने पर साधा निशाना

10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम में जीता स्वर्ण

खेलपथ संवाद

नई दिल्ली। भारत के अर्जुन बाबुता और इलावेनिल वलारिवान ने शनिवार को 16वें एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप में सोने पर निशाना साधा। इस भारतीय जोड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में शीर्ष स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक जीता। अर्जुन और इलावेनिल की जोड़ी ने चीन डिंगके लू और शिनलु पेंग को 17-11 से हराया और पोडियम में शीर्ष पर रही।

चीनी जोड़ी शुरुआती दौर में आगे थी लेकिन भारतीय जोड़ी ने 9.5 और 10.1 के स्कोर से उबरते हुए शानदार वापसी करके स्वर्ण जीता। इलावेनिल का यह इस चैंपियनशिप में दूसरा पदक है। वह इससे पहले महिला वर्ग में 10 मीटर एयर राइफल स्वर्ण जीत चुकी हैं। इससे पहले, अर्जुन, रुद्राक्ष पाटिल और किरण जाधव की भारतीय तिकड़ी ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में टीम स्वर्ण पदक जीता था।

रिलेटेड पोस्ट्स