आगरा में के.डी. मेडिकल कॉलेज की स्वर्णपरियों की मेधा का सम्मान

मेहर पाराशर को शल्य चिकित्सा और प्राची डावर को औषधि विज्ञान में गोल्ड

मथुरा। डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा का 91वां दीक्षांत समारोह के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के लिए खुशियों का पैगाम लेकर आया। बुधवार को गरिमामय समारोह में करतल ध्वनि के बीच मुख्य अतिथि इंडिया हैबिटेट सेंटर के निदेशक प्रो. केजी सुरेश, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा कुलपति आशु रानी द्वारा के.डी. मेडिकल कॉलेज की छात्रा मेहर पाराशर और प्राची डावर को क्रमशः शल्य चिकित्सा और औषधि विज्ञान में स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

बुधवार को आगरा के खंदारी स्थित स्वामी विवेकानंद कैम्पस के छत्रपति शिवाजी मंडपम में हुए दीक्षांत समारोह में डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के 77 मेधावियों को 117 पदक प्रदान किए गए। समारोह के मुख्य अतिथि इंडियन हैबिटेट सेंटर नई दिल्ली के निदेशक शिक्षाविद प्रो. केजी सुरेश, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा कुलपति आशु रानी ने के.डी. मेडिकल कॉलेज की मेडिकल छात्राओं मेहर पाराशर को एमबीबीएस 2025 की परीक्षा में शल्य चिकित्सा विषय में सर्वोच्च अंक के लिए डॉ. शारदा प्रसाद श्रीवास्तव स्वर्ण पदक तथा प्राची डावर को एमबीबीएस 2025 की परीक्षा में औषधि विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा में सर्वोच्च अंक के लिए श्री ब्रजनंदन चौबे जी स्मृति स्वर्ण पदक प्रदान किए।

मेधावी मेहर पाराशर और प्राची डावर की स्वर्णिम सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने कहा कि यह उपलब्धि बेटियों की कड़ी मेहनत तथा अनुभवी शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन से ही सम्भव हुई है। के.डी. मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन श्री मनोज अग्रवाल ने मेधावी छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि यह समूचे संस्थान के लिए गौरव की बात है। श्री अग्रवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय स्तर पर छात्राओं की स्वर्णिम सफलता और उपलब्धियां इस बात का प्रतीक हैं कि के.डी. मेडिकल कॉलेज छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए सजगता से काम कर रहा है।

के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका, कार्यकारी निदेशक अरुण अग्रवाल ने भी दोनों मेधावी छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका ने मेधावी मेहर पाराशर और प्राची डावर की ऐतिहासिक उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि यह इनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन, नियमित अध्ययन और विषयों में गहरी समझ का सूचक है। छात्राओं की यह सफलता अन्य विद्यार्थियों को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगी।

 

रिलेटेड पोस्ट्स