एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप में भारतीय टीम की चांदी

अनमोल जैन, आदित्य मालरा व सौरभ चौधरी ने साधे सटीक निशाने

खेलपथ संवाद

फरीदाबाद। अनमोल जैन, सौरभ चौधरी और आदित्य मालरा ने एशियन शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में भारत की पदक तालिका की शुरुआत की और पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में रजत पदक हासिल किया।

कजाकिस्तान के शायमकेंट शूटिंग प्लाजा में प्रतिस्पर्धा करते हुए, भारतीय तिकड़ी ने 1735-52x अंक अर्जित किए और पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हू काई, चांगजी यू और यिफान झांग से पीछे रहे, जिन्होंने 1744-51x अंक के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान ने 1733-62x अंक के साथ कांस्य पदक जीता।

अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज एवं फरीदाबाद नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर अनमोल जैन ने कजाखिस्तान के शिमकेंट में चल रही एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप में 600 में 580 का स्कोर मारकर भारतीय टीम को सिल्वर मेडल जिताने में मदद की।  अनमोल के अलावा हरियाणा के आदित्य मालरा ने 579 व उत्तर प्रदेश के सौरभ चौधरी ने 576 का स्कोर किया।

कजाखिस्तान के शिमकेंट में एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप 30 अगस्त तक चलेगी। शिमकेंट की रेंज में सोमवार को पहले ही मैच में तीन भारतीय निशानेबाजों की जोड़ी अनमोल जैन, आदित्य मालरा व सौरभ चौधरी ने भारत की झोली में पहला मेडल डालकर देश व प्रदेश तथा जिले का नाम रोशन किया।

अनमोल जैन के कोच राकेश सिंह ने कहा कि अनमोल जैन ने देश का नाम रोशन किया है। अनमोल अभी तक अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर करीब 38 मेडल और देश में करीब 167 मेडल हासिल कर चुका है। चाइना में सितंबर माह में 7 सितंबर से 15 सितंबर तक होने वाले वर्ल्डकप में अनमोल जैन निशाना लगाएगा। कोच राकेश सिंह ने बताया कि अनमोल चाइना में भी देश का नाम रोशन अवश्य करेगा।

रिलेटेड पोस्ट्स