राजीव एकेडमी के चार एमबीए विद्यार्थियों का उच्च पैकेज पर चयन

देश की अग्रणी ऑनलाइन बी2बी कम्पनी इंडिया मार्ट में देंगे सेवाएं

मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट, मथुरा के चार एमबीए के विद्यार्थियों ने देश की अग्रणी ऑनलाइन बी2बी कम्पनी इंडिया मार्ट में उच्च पैकेज पर प्लेसमेंट प्राप्त कर संस्थान का गौरव बढ़ाया है। चयनित छात्र-छात्राओं ने अपनी इस सफलता का श्रेय संस्थान की प्रभावी ट्रेनिंग, मार्गदर्शन और इंडस्ट्री एक्सपोजर को देते हुए कहा कि राजीव एकेडमी ने उन्हें कॉर्पोरेट जगत के लिए पूरी तरह तैयार किया, जिससे वे आत्मविश्वास से साक्षात्कार में शामिल हो सके और सफलता प्राप्त कर सके।

संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट प्रमुख डॉ. विकास जैन का कहना है कि राजीव एकेडमी का सदैव यह प्रयास रहा है कि उसके विद्यार्थी केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रहें बल्कि उन्हें औद्योगिक आवश्यकताओं के अनुरूप व्यावहारिक ज्ञान और आवश्यक कौशल भी प्रदान किया जाए। डॉ. जैन ने कहा कि अर्चित अग्रवाल, मानवी चौधरी, शिवानी यादव और सोमी वार्ष्णेय का चयन इंडिया मार्ट जैसी प्रतिष्ठित और अग्रणी कम्पनी में होना इस बात का प्रमाण है कि राजीव एकेडमी प्रत्येक विद्यार्थी के समग्र विकास पर ध्यान देते हुए उन्हें कॉर्पोरेट व्यवहार और इंडस्ट्री एक्सपोजर से सुसज्जित कर रही है ताकि वे भविष्य की प्रतिस्पर्धा में पूरी तरह सक्षम होकर उतर सकें।

डॉ. जैन ने बताया कि इंडिया मार्ट भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन बी2बी मार्केटप्लेस है, जो खरीददारों को विभिन्न उद्योगों के आपूर्तिकर्ताओं से जोड़ता है। कम्पनी का उद्देश्य व्यापार को आसान बनाना तथा लाखों उत्पादों और आपूर्तिकर्ताओं को एक मंच उपलब्ध कराना है। यह प्लेटफॉर्म इंटरनेट, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मार्केटप्लेस, ऑनलाइन मार्केटप्लेस, सोर्सिंग, ऑनलाइन क्लासीफाइड्स, खरीददार और आपूर्तिकर्ता, ऑनलाइन मीडिया, भारतीय आपूर्तिकर्ता, बी2बी विज्ञापन, बी2बी सोर्सिंग, डिजिटल और ऑनलाइन व्यवसाय जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता रखता है। प्रौद्योगिकी, सूचना और इंटरनेट क्षेत्र में अग्रणी यह कम्पनी आज देशभर में पांच हजार से अधिक पेशेवरों की टीम के साथ कार्यरत है।

आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल एवं संस्थान के निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने कहा कि राजीव एकेडमी का उद्देश्य विद्यार्थियों को न केवल शिक्षित करना है बल्कि उन्हें इंडस्ट्री के काबिल बनाना है ताकि वे देश की अर्थव्यवस्था में अपना अमूल्य योगदान दे सकें। डॉ. भदौरिया ने कहा कि चारों विद्यार्थियों के इंडिया मार्ट में चयन ने हमारी प्रतिबद्धता को और भी मजबूती दी है। राजीव एकेडमी का यह प्लेसमेंट रिकॉर्ड सिद्ध करता है कि संस्थान न केवल शिक्षा बल्कि करियर निर्माण में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

रिलेटेड पोस्ट्स