आर्यन माथुर और स्तुति द्विवेदी को मिली आरआईएस की कप्तानी

चयनित सभी पदाधिकारियों ने ली पद और कर्तव्य-निष्ठा की शपथ
मथुरा। राजीव इंटरनेशनल स्कूल में मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच बुधवार को विद्यार्थी परिषद का गठन किया गया। आर्यन माथुर तथा स्तुति द्विवेदी छात्र-छात्रा वर्ग के कप्तान बने। विद्यार्थी परिषद के गठन कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल कुलभूषण कक्कड़ और प्रधानाध्यापिका प्रिया मदान ने माँ सरस्वती पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया।
विद्यार्थी परिषद के गठन से पूर्व छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया, उसके बाद शानदार नृत्य प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। विद्यार्थी परिषद के चुनावों में कई राउंड पार करने के बाद आर्यन माथुर ने हेड बॉय एवं स्तुति द्विवेदी ने हेड गर्ल का पद अपने नाम किया। इसी तरह अथर्व शर्मा एवं अशिता बंसल को क्रमशः वाइस हेड बॉय एवं वाइस हेड गर्ल की पदवी मिली। इसी तरह अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भी छात्र-छात्राओं की नियुक्ति की गई।
रुद्र आरोहण एवं वान्या अग्रवाल को जूनियर वर्ग का हेड बॉय एवं हेड गर्ल चुना गया वहीं राघव शर्मा एवं लावण्या खंडेलवाल को क्रमशः वाइस हेड बॉय एवं वाइस हेड गर्ल चुना गया। सीनियर वर्ग में आशु चौधरी तथा जूनियर वर्ग में जानवी चौधरी को स्पोर्ट कैप्टन की पदवी दी गई। सीनियर वर्ग में माही अग्रवाल एवं जूनियर वर्ग में आस्था जैन को सांस्कृतिक विभाग का हेड बनाया गया। इसके साथ ही आयुष गौतम, अनंत अग्रवाल, यश उपाध्याय एवं जिया को गाँधी, नेहरू, शास्त्री एवं सुभाष हाउस का कैप्टन चुना गया।
विद्यार्थी परिषद के गठन के बाद मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल कुलभूषण कक्कड़ और प्रधानाध्यापिका प्रिया मदान ने जहां सभी नव निर्वाचित कप्तानों को बैज प्रदान कर एवं पटका पहनाकर पद एवं कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई वहीं शिक्षक मनोज शर्मा ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर वर्षभर की गतिविधियों से परिपूर्ण स्कूल की पत्रिका का विमोचन किया गया।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने सभी चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के पदों से जिम्मेदारी का अहसास होता है जोकि उनके भावी जीवन में निखार एवं स्थिरता लाता है। स्कूल के चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने सभी सदनों के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल का उद्देश्य शिक्षा के साथ ही प्रत्येक विद्यार्थी के सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास करना है। हर पद का अपना महत्व है, इस बात को हमेशा ध्यान में रखा जाना जरूरी है। श्री अग्रवाल ने कहा कि विद्यालय की व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए विद्यार्थी परिषद की महती आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोई भी पद हो वह विद्यार्थी को कर्तव्य-निष्ठा का बोध कराता है तथा उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास होता है।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रिया मदान ने मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल कुलभूषण कक्कड़ को स्मृति चिह्न प्रदान कर उनका आभार माना। कार्यक्रम का संचालन प्रियांशी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के स्पोर्ट्स टीचरों लोकपाल सिंह राणा, निशांत शर्मा, राहुल चौधरी, वोमेश यादव, लक्ष्मीकांत का विशेष योगदान रहा।