भारत में 2029 में विश्व होंगे पुलिस व फायर खेल

गुजरात राज्य करेगा इन खेलों की मेजबानी
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। 23वें विश्व पुलिस एवं अग्निशमन खेल 2029 की मेजबानी भारत को मिल गई है। इसका आयोजन गुजरात के अहमदाबाद, गांधीनगर और एकता नगर में होगा। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इसकी बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'गुजरात के लिए गर्व का क्षण!
भारत ने बर्मिंघम, यूएसए में डब्ल्यूपीएफजी फेडरेशन के समक्ष एक व्यापक बोली प्रस्तुति के बाद अहमदाबाद, गांधीनगर और एकता नगर में 2029 विश्व पुलिस और अग्निशमन खेलों (डब्ल्यूपीएफजी) की मेजबानी के लिए बोली जीत ली है। यह वैश्विक जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दूरदर्शी नेतृत्व को दर्शाती है और अहमदाबाद को भारत की खेल राजधानी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।'
वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में भाग लेंगे इंस्पेक्टर विकास और सब इंस्पेक्टर जगदीश सिहाग
झज्जर/बहादुरगढ़। वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स की तैराकी स्पर्धा में भाग लेने के लिए हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर विकास कादियान और सब इंस्पेक्टर जगदीश सिहाग अमेरिका रवाना हो गए हैं। वर्ल्ड पुलिस गेम्स 27 जून से 6 जुलाई तक बर्मिंघम, अलबामा, अमेरिका में आयोजित किए जा रहे हैं।
इंस्पेक्टर विकास कादियान बहादुरगढ़ में पुलिस स्टेशन केएमपी के एसएचओ के तौर पर सेवारत हैं। सब इंस्पेक्टर जगदीश डीजी हेडक्वार्टर में बतौर सिक्योरिटी इंचार्ज पंचकूला में सेवारत हैं और हरियाणा पुलिस में तैराकी के कोच भी हैं। दोनों तैराक बहादुरगढ़ की एचएल सिटी की चैंपियंस एक्वेटिक एकेडमी के स्विमिंग पूल पर भी प्रेक्टिस करते हैं।
हरियाणा तैराकी संघ के तैराकी कोचों के दिशा-निर्देशन में दोनों तैराकों ने अपनी तैयारियों को पुख्ता किया है। इंस्पेक्टर विकास कादियान 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक इवेंट में भाग लेंगे। वहीं सब इंस्पेक्टर जगदीश का चयन 50 मीटर बैक स्ट्रोक और 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में प्रतिभागी हैं। हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री और तैराकों ने वर्ल्ड पुलिस गेम्स के लिए चयनित दोनों इंस्पेक्टर का स्वागत किया और शुभकामनाओं के साथ अमेरिका रवाना किया।
इंस्पेक्टर विकास कादियान और सब इंस्पेक्टर जगदीश ने वर्ल्ड पुलिस गेम्स से पदक जीतकर लाने का भरोसा जताया है। उन्होंने वर्ल्ड पुलिस गेम्स में भेजने के लिए पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर का आभार भी जताया। उन्होंने कहा कि वे उम्मीदों पर खरा उतरते हुए हरियाणा पुलिस और भारत का नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर हरियाणा तैराकी संघ के सदस्य सुरेश जून, सीनियर तैराकी कोच साई जाधव, पदमपाल, विशाल, कृष्णमुरारी और साहिल शर्मा भी मौजूद रहे।