सेवाभाव ही के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर का मूलमंत्र

अमर उजाला समाज का भरोसा और सम्बलः चेयरमैन मनोज अग्रवाल
मथुरा। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित अमर उजाला संवाद कार्यक्रम की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने कहा कि लोकतंत्र के सशक्त स्तम्भ के रूप में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहा अमर उजाला एक समाचार पत्र ही नहीं समाज का भरोसा और सम्बल है। मैं अमर उजाला परिवार को दिल से बधाई देता हूं कि उसने प्रदेश के विकास को अपने संवाद का विषय बनाया।
अमर उजाला के इस वैचारिक संवाद कार्यक्रम में कला, मनोरंजन, शिक्षा, राजनीति, सांस्कृतिक और सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी प्रदेश देश की जानी-मानी शख्सियत, विचारक और विशेषज्ञ शामिल हुए। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा चेयरमैन मनोज अग्रवाल को के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए अमर उजाला यूपी अचीवर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। श्री अग्रवाल ने कहा कि यह मेरा नहीं बल्कि उन सभी लोगों का सम्मान है जोकि छात्र-छात्राओं की उत्कृष्ट शिक्षा और संस्थान में आने वाले मरीजों की सेवाभाव को समर्पित हैं।
श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक सम्मान से खुशी मिलती है लेकिन इससे और अच्छा करने की सीख भी मिलती है। हमें सीखना नहीं छोड़ना चाहिए। हमें अपनी क्षमताओं पर विश्वास और सोच पर भरोसा रखना चाहिए इससे आत्म-विश्वास बढ़ता है। श्री अग्रवाल ने कहा कि अमर उजाला के इस आयोजन में बुद्धिजीवियों ने यही बताया कि कठिन से कठिन समस्या के समाधान का सशक्त माध्यम संवाद ही है। जहां संवाद बाधित होता है वहीं से संघर्ष के रास्ते प्रारम्भ होते हैं। श्री अग्रवाल ने अमर उजाला के संवाद कार्यक्रम की सराहना करते हुए राजधानी लखनऊ की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि लखनऊ की एक अलग ही हवा है। यहां के लोग, यहां का खाना और यहां की बारीकियां यहां आकर ही पता चलती हैं।
श्री अग्रवाल ने कहा कि के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर अपनी स्थापना वर्ष से ही सेवाभाव को समर्पित है। हमारा मूलमंत्र ही सेवाभाव है, इस पर चलना ही मेरा कर्तव्य है। श्री अग्रवाल ने कहा कि कुछ साल पहले तक मथुरा के लोगों को गुर्दे, मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डियों से सम्बन्धित समस्या होने पर दिल्ली तथा अन्य महानगरों की तरफ भागना पड़ता था, लेकिन अब ये सभी सुविधाएं के.डी. हॉस्पिटल में उपलब्ध हैं।
श्री अग्रवाल का कहना है कि के.डी. हॉस्पिटल में लगातार चिकित्सा सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है। यहां नेफ्रो कार्डियक और न्यूरो पीडियाट्रिक सर्जरी की सुविधा होने से अब ब्रज क्षेत्र के लोगों को उपचार के लिए दिल्ली या अन्य महानगरों की तरफ नहीं भागना पड़ता। चेयरमैन श्री अग्रवाल ने बताया कि के.डी. हॉस्पिटल में बच्चों की चिकित्सा सुविधाओं में भी काफी इजाफा किया गया है। अब के.डी. हॉस्पिटल में शिशुओं की हर तरह की शल्य क्रिया सम्भव है।