क्रिकेट,
अब इकाना में अभ्यास करेंगे लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाड़ी

राजधानी लखनऊ के इकाना में एक सप्ताह तक चलेगा कैम्प
अपने घर में एलएसजी के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद
खेलपथ संवाद
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के धूमधड़ाके के बाद अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का माहौल बनना शुरू हो गया है। इस कड़ी में लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) टीम प्रबंधन के सदस्यों के अलावा कुछ खिलाड़ी लखनऊ पहुंच चुके हैं। टीम मंगलवार से अपने घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम में कैंप शरू कर देगी, जो बीस मार्च तक चलेगा।
होली यानी 14 मार्च के बाद टीम के सभी प्रमुख खिलाड़ी लखनऊ पहुंच जाएंगे। यहां एक सप्ताह तक चलने वाले अंतिम कैंप में भाग लेंगे। सोमवार को एलएसजी के सहायक कोच विजय दहिया के अलावा अब्दुल समद, युवराज चौधरी, आकाश सिंह, प्रिंस यादव, राजवर्धन हेंगरगेकर और सिद्धार्थ एम शहर पहुंच चुके हैं, जबकि कुछ विदेशी खिलाड़ियों के सोमवार रात अथवा मंगलवार सुबह पहुंचने की संभावना है। ये सभी खिलाड़ी इकाना स्टेडियम में अपनी कैंप की रणनीति बनाएंगे। अभी तक पहुंचे चुके खिलाड़ियों की होली लखनऊ में ही मनेगी।
बीते दिनों डब्ल्यूपीएल के चार मुकाबलों को बने रनों को आधार माना जाए तो इस बार आईपीएल में रनों की बारिश होनी तय है। बीता सत्र भी रनों के लिहाज से शानदार रहा था, लेकिन इस बार होने वाले सात मुकाबलों में पिछली बार की तुलना में और भी रनों के बनने की संभावना है।
इकाना स्पोर्ट्स सिटी के सीएमडी उदय सिन्हा ने बताया कि इकाना स्टेडियम को इस सत्र के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है। हमें पूरी उम्मीद है कि डब्ल्यूपीएल की तरह इस बार आईपीएल में रनों की बारिश होगी। लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाड़ी मंगलवार से आईपीएल शुरू होने तक इकाना स्टेडियम में अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देंगे। उम्मीद है कि इस बार एलएसजी अपने घर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी।