क्रिकेट,
लगातार पांचवीं हार के साथ आरसीबी का सफर थमा

गत विजेता को यूपी वारियर्स ने किया बाहर
दिल्ली, मुम्बई और गुजरात प्लेऑफ में पहुंचीं
खेलपथ संवाद
लखनऊ। महिला प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण में गत विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का सफर यूपी वॉरियर्स के खिलाफ हार के साथ समाप्त हो गया। शनिवार को खेले गए मुकाबले में दीप्ति शर्मा की टीम ने आरसीबी को 12 रन से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदों को खत्म कर दिया।
दिलचस्प बात यह है कि आरसीबी की लगातार पांचवीं शिकस्त ने मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचा दिया। इससे पहले मेग लैनिंग की दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे पहले प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था। अब यूपी और आरसीबी टूर्नामेंट से पूरी तरह बाहर हो चुकी हैं। इससे एक चीज साफ हो गई है कि प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम गुजरात जाएंट्स है। उसे अपना आखिरी मुकाबला हरमनप्रीत कौर की पलटन के खिलाफ सोमवार को खेलना है। फिलहाल दिल्ली अंक तालिका में शीर्ष पर है जबकि गुजरात दूसरे स्थान पर है। वहीं, मुंबई तीसरे पायदान पर मौजूद है। अब लड़ाई पहले स्थान की है, शीर्ष पर रहने वाली टीम फाइनल के लिए सीधे क्वालीफाई करेगी जबकि अन्य दो टीमें एलिमिनेटर मैच खेलेंगी।
लखनऊ में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी ने जॉर्जिया वॉल की 99 रनों की नाबाद पारी के दमपर 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 225 रन बनाए। यह महिला प्रीमियर लीग में पहली पारी का सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में आरसीबी 19.3 ओवर में 213 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई। उनके लिए ऋचा घोष ने 69 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई। कप्तान स्मृति मंधाना सिर्फ चार रन बनाकर आउट हुई। उन्हें मैट हेनरी ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद एक्लेस्टोन ने सबानेनी मेघना को कैच आउट कराया। वह 27 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। इस मैच में आरसीबी की तरफ से ऋचा घोष ने दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 33 गेंदों में 69 रन बनाए। उनके अलावा एलिस पेरी ने 28, राघवी बिष्ट ने 14, कनिका आहुजा ने आठ, जॉर्जिया वेयरहम ने 17, चार्ली डीन ने नौ, किम गार्थ ने तीन*, स्नेह राणा ने 26 और रेणुका सिंह ने एक रन बनाया। यूपी के लिए सोफी एक्लेस्टोन और दीप्ति शर्मा ने तीन-तीन विकेट चटकाए जबकि चिनेली हेनरी को दो सफलताएं मिलीं। वहीं, अंजलि सरवणी को एक विकेट मिला।
यूपी की शुरुआत इस मुकाबले में शानदार हुई थी। ग्रेस हैरिस और जॉर्जिया वॉल के बीच पहले विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी हुई। हैरिस 39 रन बनाकर रनआउट हुईं। इसके बाद मोर्चा किरण नवगिरे ने संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 31 गेंदों में 71 रनों की साझेदारी निभाई। जॉर्जिया वेयरहम ने 287.50 के स्ट्राइक रेट से 46 रन बनाए।
इस मुकाबले में जॉर्जिया वॉल का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने 56 गेंदों में 17 चौकों और एक छक्के की मदद से 99* रन बनाए। यह महिला प्रीमियर लीग में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। उनसे पहले आरसीबी की सोफी डिवाइन ने 99 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की 21 वर्षीय बल्लेबाज के अलावा चिनेले हेनरी ने 19, सोफी एक्लेस्टोन ने 13 और दीप्ति शर्मा ने एक रन बनाए। आरसीबी के लिए जॉर्जिया वेयरहम ने दो और चार्ली डीन ने एक विकेट चटकाया।