केडी डेंटल कॉलेज के छात्र-छात्राओं दिखाया बौद्धिक कौशल

प्राकृतिक दांत को बचाना- कॉन्स एण्ड एंडो की भूमिका पर हुए विविध कार्यक्रम

विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र प्रदान कर किया गया प्रोत्साहित

मथुरा। भावी दंत चिकित्सकों को मौखिक रोगों के निदान और उपचार की गूढ़तम जानकारी प्रदान करने के लिए के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के कंजर्वेटिव एण्ड एंडोडोंटिक्स विभाग द्वारा आईसीडी, इंडिया-श्रीलंका-नेपाल-सेक्शन-6 मथुरा के बैनर तले "प्राकृतिक दांत को बचाना- कॉन्स एण्ड एंडो की भूमिका" विषय पर दो दिन तक विविध ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारम्भ डीन और प्राचार्य डॉ. मनेश लाहौरी ने विद्या की आराध्य देवी मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।

डीन और प्राचार्य डॉ. मनेश लाहौरी ने बताया कि इस दो दिवसीय आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को रोगी और दंत चिकित्सा समुदाय की विशेषता के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि जो बातें छात्र-छात्राएं पुस्तकों से नहीं समझ पाते, वे बातें ऐसे आयोजनों से उनकी समझ में जल्दी और सहजता से आ जाती हैं। पहले दिन छात्र-छात्राओं के बीच भित्तिचित्र और पोस्टर मेकिंग जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं तो दूसरे दिन भावी दंत चिकित्सकों ने रंगोली, रील मेकिंग, फेस पेंटिंग आदि प्रतियोगिताओं में अपना कौशल दिखाया। दो दिन तक चले विभिन्न कार्यक्रमों में संकाय सदस्यों के मार्गदर्शन में कंजर्वेटिव एण्ड एंडोडोंटिक्स विभाग के लगभग सवा सौ छात्र-छात्राओं ने उत्साह और उमंग के साथ प्रतिभागिता की।

विभागाध्यक्ष कंजर्वेटिव एण्ड एंडोडोंटिक्स डॉ. अजय कुमार नागपाल के मार्गदर्शन तथा संकाय सदस्यों डॉ. सुनील कुमार, डॉ. अभिषेक शर्मा, डॉ. मुतीउर रहमान, डॉ. जूही दुबे आदि की देखरेख में विभाग के स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं ने इस अवसर को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पांच मार्च को केक काटकर संकाय सदस्यों के बीच भी क्विज और डंब चार्ड्स जैसी कुछ गतिविधियां आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं में लगभग 40 शिक्षकों ने भाग लिया।

अंत में निर्णायकों द्वारा विजेता तथा उपविजेता टीमों की घोषणा कर उन्हें पुरस्कृत किया गया। भित्तिचित्र प्रतियोगिता में बीडीएस द्वितीय वर्ष की टीम को प्रथम पुरस्कार तथा बी.डी.एस. तृतीय वर्ष की टीम को दूसरा पुरस्कार मिला। इसी तरह रील मेकिंग में बी.डी.एस. द्वितीय वर्ष की टीम को विजेता तथा बी.डी.एस. प्रथम वर्ष की टीम उपविजेता रही। पोस्टर मेकिंग में बी.डी.एस. प्रथम वर्ष को पहला तथा बी.डी.एस. चतुर्थ वर्ष की टीम को दूसरा स्थान मिला।

रंगोली में प्रथम पुरस्कार बी.डी.एस. चतुर्थ वर्ष को तथा द्वितीय पुरस्कार बी.डी.एस. द्वितीय वर्ष को मिला। कार्यक्रम के समापन अवसर पर विभागाध्यक्ष कंजर्वेटिव एण्ड एंडोडोंटिक्स डॉ. अजय कुमार नागपाल ने संकाय सदस्यों का सहयोग के लिए आभार मानते हुए कहा कि के.डी. डेंटल कॉलेज पूरे वर्ष मौखिक स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के अपने प्रयासों को जारी रखेगा ताकि छात्र-छात्राएं सैद्धांतिक तथा व्यावहारिक ज्ञान में इजाफा कर सफल दंत चिकित्सक बन सकें। दो दिवसीय कार्यक्रम को संकाय सदस्यों तथा छात्र-छात्राओं ने खूब सराहा।

रिलेटेड पोस्ट्स