छात्र-छात्राओं को स्वर्णिम करियर देने राजीव एकेडमी का क्रोमा केम्पस से अनुबंध

छात्र नौकरी की टेशन छोड़, बढ़ाएं सैद्धांतिक व व्यावहारिक ज्ञानः डॉ. रामकिशोर अग्रवाल
मथुरा। छात्र-छात्राओं को स्वर्णिम करियर देने के लिए राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट तथा क्रोमा केम्पस कम्पनी के बीच गहन विचार-विमर्श के बाद दोनों ही संस्थानों के प्रमुखों ने अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर किए। राजीव एकेडमी और क्रोमा केम्पस के मध्य हुए एमओयू का उद्देश्य यहां के यूजी और पीजी के छात्र-छात्राओं को उच्च पैकेज पर जॉब मुहैया कराना है।
अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर के बाद क्रोमा केम्पस कम्पनी के निदेशक पवन दीक्षित ने कहा कि छात्र कल्याण के लिए कम्पनी राजीव एकेडमी के साथ काम करना चाहती है। प्लेसमेंट हेड भवतोष सिसोदिया ने निदेशक का समर्थन करते हुए इसे अच्छी पहल बताया। राजीव एकेडमी के निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर के बाद कहा कि हमारा उद्देश्य प्रत्येक विद्यार्थी को बेहतर करियर देना है। डॉ. भदौरिया ने कहा कि राजीव एकेडमी के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं अपने सपनों को साकार करें, इसके लिए संस्थान का प्रत्येक प्राध्यापक संकल्पबद्ध है।
क्रोमा केम्पस की अकादमिक समन्वयक पूर्निमा पण्डा ने बताया कि ये कम्पनी भारत के युवा वर्ग विशेषतः आईटी बैकग्राउण्ड वाले यूजी और पीजी स्टूडेण्ट्स को उत्तम प्लेटफॉर्म देने के लिए प्रयासरत है। क्रोमा केम्पस स्टूडेंट्स के स्किल्स को सुधार कर उन्हें बड़ी-बड़ी कम्पनियों में उच्च पैकेज पर जॉब प्राप्त करने में सहायता करती है। कम्पनी के पास छात्र-छात्राओं के प्लेसमेंट का उत्तम ट्रैक रिकॉर्ड है।
उन्होंने कहा कि क्रोमा केम्पस स्वयं एक विशेष कम्पनी है क्योंकि उसके पास एक समर्पित प्लेसमेंट सहायक और कौशल विकास टीम है। यह कम्पनी देश-विदेश की कई बड़ी और मध्यम आकार वाली कम्पनियों से जुड़ी है। छात्र-छात्राओं को कम्पनी की मदद से अच्छे पैकेज पर जॉब मिले हैं। कम्पनी के पास एआई जनरेटिव सुविधा है। यह कम्पनी शैक्षणिक प्रशिक्षण और प्लेसमेंट संस्थान के रूप में कार्य करती है। जो उद्योग जगत में विश्वसनीय मानी जाती है। यह भारत की ऐसी कम्पनी है जो नव-प्रवेशितों को टेक्निकली अपस्किलिंग करने का दायित्व निभाती है।
आईटी बैकग्राउण्ड यूजी व पीजी छात्र-छात्राओं को कम्पनी कम्प्यूटर से जुड़े कोर्सेस कराती है। इनमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार के प्रशिक्षण मिलते हैं साथ ही छात्र-छात्राओं को उद्योग-अनुभवी संकाय सदस्यों से भी प्रशिक्षित किया जाता है। कम्पनी के पास एक ऐसी टीम है जो विशेष रूप से छात्र-छात्राओं के प्लेसमेंट की दिशा में ही कार्य करती है। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं के 70 प्रतिशत कोर्स पूरा कर लेने के बाद यह प्लेसमेंट टीम उसके लिए जॉब इण्टरव्यू शेड्यूल शुरू कर देती है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने क्रोमा केम्पस के साथ हुए अनुबंध को छात्र-छात्राओं के लिए शुभ बताया। डॉ. अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वह केवल अपने सैद्धांतिक व व्यावहारिक अध्ययन को मजबूत बनाएं, उन्हें अब जॉब की टेंशन नहीं लेनी चाहिए। अब क्रोमा केम्पस और राजीव एकेडमी स्किल बेस्ड प्रतिभा के आधार पर जॉब उपलब्ध कराने की दिशा में मिलकर कार्य करेंगे। उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल तथा प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने दोनों संस्थाओं के बीच हुए अनुबंध पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे युवाओं को अपने सपने साकार करने का सुअवसर मिलेगा। प्लेसमेंट हेड डॉ. विकास जैन ने कम्पनी प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी समय स्किल्ड बेस प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का है। छात्र-छात्राओं में नवाचार को बढ़ावा देने तथा उनका कौशल निखारने ही राजीव एकेडमी का मुख्य उद्देश्य है।