पंद्रह साल के शूटर जोनाथन एंथनी ने मचाया धमाल
![](images/fp475992608_3079721802175708_7348574473740154734_n.jpg)
स्वर्ण पदक जीतकर अपने प्रदेश का नाम कर दिया रोशन
खेलपथ संवाद
देहरादून। कर्नाटक के पंद्रह वर्षीय निशानेबाज जोनाथन एंथोनी ने सोमवार को यहां राष्ट्रीय खेलों में पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता सरबजोत सिंह और अपने से काफी अनुभवी सौरभ चौधरी को पछाड़कर 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता।
जोनाथन का निशानेबाजी करियर 2022 में उस वक्त परवान चढ़ा जब उन्होंने सीबीएसई दक्षिण क्षेत्र राइफल निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीता. वह उस समय आठवीं कक्षा में पढ़ते थे।
उन्होंने राष्ट्रीय खेलों में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में 240.7 अंक के साथ कर्नाटक के लिए स्वर्ण पदक हासिल किया। उन्होंने सेना के अनुभवी रविंद्र सिंह (240.3 अंक के साथ रजत पदक) और गुरप्रीत सिंह (220.1 अंक के साथ कांस्य पदक) को पीछे छोड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया। पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर के साथ 10 मीटर मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाले सरबजोत सोमवार को चौथे स्थान पर रहे।
जोनाथन ने इससे पहले क्वालीफिकेशन में 578 अंक हासिल कर आठवें स्थान के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। ओलंपियन और राष्ट्रीय रिकार्डधारी सौरभ चौधरी ने भी 578 अंक हासिल किये थे लेकिन वह शूट-ऑफ में 15 साल के निशानेबाज से पिछड़ गये। रविंद्र क्वालीफिकेशन में 584 अंक के साथ शीर्ष पर रहे जबकि सबरजोत 583 अंक के साथ दूसरे पायदान पर थे।जोनाथन ने हालांकि फाइनल में धैर्य और एकाग्रता का शानदार नमूना पेश करते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया। उन्होंने अब तक के अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के बाद कहा, ‘‘ मैं इस जीत से रोमांचित हूं। शीर्ष स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले ऐसे प्रतिभाशाली निशानेबाजों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा इस जीत को और भी सार्थक बनाती है। आज मेरा दिन था और मुझे इस जीत पर गर्व है।’’
50 मीटर थ्री पोजीशन में स्वर्ण पदक
पंजाब की सिफत कौर सामरा ने महिलाओं की 50 मीटर थ्री पोजीशन में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता 23 साल की सिफत ने यहां महाराणा प्रताप कॉलेज में हुए फाइनल में 461.2 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया. पेरिस ओलंपिक में फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही सिफत ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ यह मेरे लिए ओलंपिक के बाद यह वापसी जैसा है. मैंने ओलंपिक के बाद ब्रेक नहीं लिया था और अपना अभ्यास जारी रखा था। ऐसे में आज स्वर्ण पदक जीतने का अनुभव खास है.’’ इस स्पर्धा में उनके राज्य की साथी अंजुम मोदगिल ने 458.7 अंक के साथ रजत जबकि तेलंगाना की सुरभि भारद्वाज रापोले ने 448.8 अंक के साथ कांस्य पदक जीता।