देश में खेलोे के माहौल को बढ़ावा देने मजबूत योजना तैयारः खेल मंत्री
मनसुख मांडविया ने 2036 ओलम्पिक मेजबानी पर रखी अपनी राय
खेलपथ संवाद
भोपाल। केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को कहा कि भारत को 2036 ओलम्पिक की मेजबानी को तैयार करने के लिए खेल के माहौल को बढ़ावा देने के लिए एक मजबूत योजना तैयार की गई है। मांडविया ने भोपाल में राज्य के पहले फिट इंडिया क्लब को लॉन्च करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद थे।
मांडविया ने कहा, 'प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी जी ने कहा कि हम 2036 में ओलम्पिक का आयोजन करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत को अगले दस वर्षों में अंतरराष्ट्रीय खेलों में एक से 10 की रैंकिंग हासिल करनी होगी।' उन्होंने कहा, 'जब देश स्वतंत्रता का शताब्दी वर्ष मनाएगा तो हमें खेल क्षेत्र में एक से पांच के पैमाने पर खेल रैंकिंग में सुधार करना होगा।'
मांडविया ने कहा कि यह सिर्फ एक नारा नहीं है बल्कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक मजबूत कार्य योजना तैयार की गई है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नौ से 15 वर्ष की आयु के लड़कों के लिए खेलो इंडिया स्कूल खेलों का आयोजन करके प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान की जा रही है और उन्हें तराशा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि युवाओं को शामिल करके 2036 में भारत को दुनिया में शीर्ष दस में पहुंचाने के लिए खेल बुनियादी ढांचे का विस्तार किया जा रहा है। मांडविया ने कहा, 'हम एक व्यापक योजना के साथ आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत बदल रहा है और आगे बढ़ रहा है।'
यादव और मांडविया ने उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों की किट का अनावरण किया। उन्होंने मध्य प्रदेश में ‘खेलो बढ़ो अभियान’ का शुभारंभ किया और विभिन्न खेल बुनियादी ढांचे का उद्घाटन और भूमिपूजन किया। यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार युवाओं के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि फिट इंडिया क्लब हर वर्ग और उम्र के खिलाड़ियों के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास की फिट इंडिया थीम का पालन करता है।