रीना ने 300 मीटर रेस में मारी बाजी

पूजा ने जीती पांच किलोमीटर साइकिल रेस 
खेलपथ संवाद
कैथल।
महाराजा सूरजमल खेल स्टेडियम में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी ने महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ शशी बाला महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कैथल शहरी द्वारा किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में 300 मीटर दौड़ में रीना पहले स्थान पर रहीं। 
30 साल से ऊपर की महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर, डिस्कस थ्रो, 100 मीटर दौड़ व 30 साल से कम उम्र की महिलाओं के लिए 300 मीटर रेस, 400 मीटर रेस, 5 किलोमीटर साइकिल रेस करवाई गई। म्यूजिकल चेयर में शीतल प्रथम स्थान व सुषमा द्वितीय व अनु तृतीय स्थान पर रहीं। 300 मीटर रेस में रीना प्रथम, माफी द्वितीय व प्रीति तृतीय रही। पांच किलोमीटर साइकिल रेस प्रतियोगिता में पूजा प्रथम, किरण द्वितीय और बरखा तृतीय स्थान पर रही।

रिलेटेड पोस्ट्स