मेरठ को हराकर लखनऊ टीम बनी चैम्पियन
प्रदेश स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता: डेविड चुने गए बेस्ट प्लेयर
खेलपथ संवाद
बरेली। लखनऊ ने मेरठ को हराकर बरेली में हुई पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता जीत ली। मंगलवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले गए फाइनल में लखनऊ टीम ने मेरठ को 51-47 के अंतर से पराजित कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।
दोनों टीमों के बीच निर्धारित समय तक मुकाबला 39-39 के स्कोर से ड्रॉ रहा। अतिरिक्त पांच मिनट में लखनऊ ने प्रतिद्वंद्वी टीम पर निर्णायक बढ़त बनाते हुए बाजी मार ली। लखनऊ टीम के डेविड बेस्ट खिलाड़ी चुने गए। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहले सेमीफाइनल में लखनऊ टीम के खिलाड़ियों ने लगातार गोल करते हुए 21-17 के स्कोर से वाराणसी की टीम को परास्त कर फाइनल में जगह बनाई। लखनऊ के शुभम बेस्ट खिलाड़ी चुने गए। दूसरे सेमीफाइनल में मेरठ की टीम ने 31-25 के स्कोर से आजमगढ़ की टीम को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। इसमें मेरठ टीम के अर्जुन बेस्ट खिलाड़ी चुने गए।
विजेता व उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य महाराज सिंह ने ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया। इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि, पूर्व डिप्टी मेयर अतुल कपूर ने किया था। इस दौरान आरएसओ जितेंद्र यादव, धर्म विजय गंगवार, अमित रिछारिया, विनीत, फसील बेग, सोनेंद्र श्रोतिया, आशू भारती आदि मौजूद रहे।