जो सरकार कहेगी हम वही करेंगेः राजीव शुक्ला
आईसीसी की बैठक के बाद आया बीसीसीआई उपाध्यक्ष का बयान
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच जारी गतिरोध के बीच शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सभी बोर्डों की बैठक बुलाई। इसमें टूर्नामेंट के कार्यक्रम और वेन्यू पर चर्चा हुई। इस बैठक के बाद बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का बयान आया। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ बातचीत जारी है। आईसीसी पूरी कोशिश कर रहा है। हम पहले ही यह कह चुके हैं जो सरकार कहेगी हम वही करेंगे।
अगले साल चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है, लेकिन आईसीसी ने अब तक इस टूर्नामेंट के कार्यक्रम का एलान नहीं किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पहले ही भारतीय टीम को पाकिस्तान की यात्रा पर भेजने से इनकार कर चुका है। वहीं, पीसीबी भी अब तक हाइब्रिड मॉडल के लिए राजी नहीं हुआ है। इस गतिरोध के बीच आईसीसी ने शुक्रवार को सभी बोर्ड की बैठक बुलाई, जिसमें चैम्पियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम और वेन्यू पर चर्चा हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले दिन कोई फैसला नहीं लिया जा सका। ऐसे में आईसीसी ने शनिवार को एक बार फिर बैठक बुलाई है।
चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। बीसीसीआई पहले ही भारतीय टीम को पड़ोसी मुल्क की यात्रा पर भेजने से इनकार कर चुका है। इसकी जानकारी बीसीसीआई की तरफ से आईसीसी को दी जा चुकी है। वहीं, आईसीसी ने भी पीसीबी को इसकी सूचना दे दी है। जवाब में पीसीबी ने आईसीसी से ईमेल के जरिए बीसीसीआई से लिखित में यात्रा न करने के कारण पूछे हैं।
भारतीय टीम के पाकिस्तान की यात्रा नहीं करने पर चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में हो सकता है। हालांकि, पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी पहले ही इस सुझाव को खारिज कर चुके हैं। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अगर पीसीबी हाइब्रिड मॉडल के लिए राजी हो जाता है तो टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में हो सकता है।