वानखेड़े में आया ईशान किशन का तूफान, 5 चौके, 9 छक्के उड़ाए
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफीः पांच ओवर में मैच जीता झारखंड
खेलपथ संवाद
मुम्बई। भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं। शुक्रवार को झारखंड के लिए खेलते हुए उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया और 27 गेंदों में टीम को जीत दिलाई।
बता दें कि, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में झारखंड और अरुणाचल प्रदेश के बीच ग्रुप सी का मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अरुणाचल प्रदेश की टीम ने 20 ओवर में 10 विकेट पर 93 रन बनाए। जवाब में झारखंड ने ईशान किशन की 77* रनों की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत पावरप्ले में ही मुकाबला जीत लिया।
इस मैच में 26 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने आतिशी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 23 गेंदों का सामना किया और 300 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से पांच चौके और नौ छक्के लगाए। इसमें उनका साथ उत्कर्ष सिंह ने दिया। उन्होंने भी छह गेंदों में 13* रन बनाए।
भारतीय टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे। इससे पहले हिमाचल और मणिपुर के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने क्रमश: 20 और 24 रन बनाए। लगातार तीन जीत के साथ उनकी टीम अंक तालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। झारखंड के खाते में 12 अंक हैं।