मैदानों से,
डी गुकेश और डिंग लिरेन ने खेली चौथी बाजी ड्रॉ
विश्व शतरंज चैम्पियनशिप में दोनों खिलाड़ियों के अंक बराबर
खेलपथ संवाद
सिंगापुर। भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश और गत चैम्पियन डिंग लिरेन ने शुक्रवार को विश्व शतरंज चैम्पियनशिप की चौथी बाजी ड्रॉ खेली जिससे दोनों खिलाड़ी बराबरी पर बने हुए हैं। दोनों खिलाड़ियों ने 42 चाल के बाद बाजी ड्रॉ कराने पर सहमति जताई। इस तरह से 14 दौर के इस मुकाबले में चार दौर के बाद दोनों खिलाड़ी दो-दो अंक लेकर बराबरी पर हैं।
विश्व चैम्पियनशिप का मुकाबला खेल रहे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी 18 वर्षीय गुकेश ने बुधवार को तीसरी बाजी जीतकर बराबरी की थी। चीन के 32 वर्षीय खिलाड़ी लिरेन ने अच्छी शुरुआत की थी। दूसरी बाजी ड्रॉ रही थी। विश्वनाथन आनंद एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने विश्व चैम्पियनशिप जीती है।