के.डी. हॉस्पिटल में सात दिन की बच्ची का सफल ऑपरेशन

शिशु शल्य विशेषज्ञ डॉ. श्यामबिहारी शर्मा के प्रयासों से बची जान

मथुरा। के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के शिशु शल्य विशेषज्ञ डॉ. श्यामबिहारी शर्मा ने लक्ष्मीनगर यमुना पार, मथुरा निवासी आकांक्षा पत्नी शैलेन्द्र की सात दिन की नवजात बच्ची के फटे आमाशय का सफल ऑपरेशन कर उसे नया जीवन दिया। अब बच्ची सामान्य रूप से मां का दूध पी रही है तथा पूरी तरह से स्वस्थ होने पर उसे छुट्टी दे दी गई है।

जानकारी के अनुसार लक्ष्मीनगर यमुना पार, मथुरा निवासी आकांक्षा पत्नी शैलेन्द्र ने एक निजी नर्सिंग होम में 28 अक्टूबर को एक बच्ची को जन्म दिया। जन्म के कुछ दिन बाद बच्ची का पेट फूलने लगा तथा उल्टी भी करने लगी और मां का दूध पीने में असमर्थ हो गई। ऐसी स्थिति में नवजात बच्ची के पेट का एक्सरा कराया गया, जिससे पता चला कि उसकी आंत या आमाशय फट गई है। बच्ची की नाजुक स्थिति को देखते हुए नर्सिंग होम के चिकित्सक ने आकांक्षा तथा शैलेन्द्र को के.डी. हॉस्पिटल के शिशु शल्य विशेषज्ञ डॉ. श्याम बिहारी शर्मा से परामर्श लेने की सलाह दी।

नवजात बच्ची को के.डी. हॉस्पिटल लाया गया। डॉ. श्याम बिहारी शर्मा ने एक्सरे को देखा तथा तुरंत ऑपरेशन की सलाह दी। आकांक्षा तथा शैलेन्द्र की स्वीकृति के बाद डॉ. शर्मा तथा उनकी टीम द्वारा लगभग चार घंटे बाद ही बच्ची का ऑपरेशन कर दिया गया। ऑपरेशन में पाया गया कि नवजात बच्ची का आमाशय फटा था तथा पेट में दूध फैला हुआ था। डॉ. शर्मा द्वारा बच्ची के फटे आमाशय को रिपेयर कर उसके पेट को साफ किया गया। ऑपरेशन में डॉ. शर्मा का सहयोग डॉ. अनुराग तथा सागर सूरज सिंह ने किया।       

डॉ. शर्मा का कहना है कि ऐसी बीमारी बहुत कम पाई जाती है। ऐसी परेशानी में विलम्ब होने पर बच्ची की जान भी जा सकती थी। ऑपरेशन के बाद बच्ची को सघन चिकित्सा इकाई में रखा गया तथा जब वह सामान्य रूप से मां का दूध पीने लगी, तब उसकी 12 नवम्बर को छुट्टी कर दी गई। बच्ची को नया जीवन देने के लिए माता-पिता आकांक्षा तथा शैलेन्द्र ने डॉ. श्याम बिहारी शर्मा व हॉस्पिटल प्रबंधन का आभार माना।   

आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र कुमार ने बच्ची की सफल सर्जरी के लिए डॉ. श्याम बिहारी शर्मा तथा उनकी टीम के चिकित्सकों को बधाई देते हुए बेबी के स्वस्थ जीवन की ईश्वर से कामना की है।

रिलेटेड पोस्ट्स