कमजोर थाइलैंड पर दीपिका ने दागे पांच गोल

एकतरफा मुकाबले में भारत ने 13-0 से हराया
महिला एशियाई चैम्पियन्स ट्रॉफीः सेमीफाइनल में पहुंचा भारत 
खेलपथ संवाद
राजगीर।
युवा स्ट्राइकर दीपिका के पांच गोल की मदद से गत चैम्पियन भारतीय महिला हॉकी टीम ने बृहस्पतिवार को यहां थाईलैंड को एकतरफा मुकाबले में 13-0 से हराकर महिला एशियाई चैम्पियन्स ट्रॉफी (एसीटी) में लगातार तीसरी जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह लगभग सुनिश्चित कर ली।
भारत के लिए दीपिका (तीसरे, 19वें, 43वें, 45वें और 45वें मिनट) के पांच गोल के अलावा प्रीति दुबे (नौवें और 40वें मिनट), लालरेमसियामी (12वें और 56वें मिनट) और मनीषा चौहान (55वें और 58वें मिनट) ने दो-दो गोल दागे। ब्युटी डुंग डुंग (30वें मिनट) और नवनीत कौर (53वें मिनट) ने एक-एक गोल किया। भारत ने इससे पहले मलेशिया को 4-0 से हराया था जबकि करीबी मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 3-2 से शिकस्त दी थी। 
भारत अपना अगला मैच शनिवार को ओलम्पिक रजत पदक विजेता चीन के खिलाफ खेलेगा। भारत अंक तालिका में नौ अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। चीन के भी इतने ही अंक हैं लेकिन भारत के प्लस 18 की तुलना में प्लस 21 के बेहतर गोल अंतर के कारण टीम शीर्ष पर है। राउंड रोबिन चरण के बाद छह टीमोें में से शीर्ष चार सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। भारत ने इस मुकाबले में पेनल्टी कॉर्नर में भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए 12 प्रयास में पांच गोल दागे। दिन के अन्य मुकाबलों में मलेशिया ने कोरिया को 2-1 से हराया जबकि चीन ने अपना अजेय अभियान जारी रखते हुए जापान को इसी अंतर से मात दी।

 

रिलेटेड पोस्ट्स