एकता डे ने हांगकांग में फहराया हिन्दुस्तान का परचम
17वीं एशियन क्रॉस कंट्री चैम्पियनशिपः अंडर 20 में जीता गोल्ड
खेलपथ संवाद
भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की एथलीट एकता डे ने एशियन क्रॉस कंट्री चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर हिन्दुस्तान का परचम फहराया है। हांगकांग गई अंडर 20 भारतीय महिला टीम में शामिल एकता डे, सुनीता देवी, शिल्पा दिओरा और प्राची अंकुश देवकर ने 6 किलोमीटर की दौड़ में बेहतर प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।
एकता ने इस मेडल का श्रेय उन्होंने परिवार सहित खेल और युवा कल्याण विभाग मध्य प्रदेश और आरएनटीयू विश्वविद्यालय को दिया। भारत को एशिया स्तर पर स्वर्ण पदक दिलाने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की। एकता की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे, एसजीएसयू के कुलाधिपति डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी, आरएनटीयू की प्रो. चांसलर डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह और रायसेन जिले के खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।