विश्व कप निशानेबाजी में नरूका को कांस्य तो विवान की चांदी

मेजबान भारत ने आईएसएसएफ में जीते कुल चार पदक
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
अनंतजीत सिंह नरूका के पुरुष स्कीट में कांस्य पदक के बाद विवान कपूर ने पुरुष ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक जीता। इससे बृहस्पतिवार को यहां आईएसएसएफ विश्व कप निशानेबाजी फाइनल में भारत के पदकों की संख्या चार हो गई। विवान ने फाइनल में 44 का स्कोर बनाया और वह चीन के स्वर्ण पदक विजेता यिंग की से पीछे रहे। तुर्की के टोल्गा एन टुंसर ने 35 के स्कोर से कांस्य पदक जीता। 
विवान ने क्वालीफिकेशन दौर में 125 में से 120 अंक जुटाकर छह निशानेबाजों के फाइनल में जगह बनाई थी। इससे पहले राजस्थान के 26 वर्षीय नरूका ने छह निशानेबाजों के फाइनल में 43 के स्कोर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। इटली के तामारो कासांद्रो को स्वर्ण और गैब्रियेले रोसेत्ती को रजत पदक मिला जिन्होंने क्रमश: 57 और 56 स्कोर किया। भारत के लिये सोनम मस्कर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में रजत और अखिल श्योराण ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में कांस्य पदक जीता है। नरूका और महेश्वरी चौहान पेरिस ओलंपिक में स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहे थे।
भारत के विवान कपूर ने गुरुवार को नई दिल्ली में संपन्न हुए आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल 2024 में पुरुषों की स्कीट में रजत पदक जीता, जबकि अनंतजीत सिंह नरुका ने ट्रैप स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया। सीजन के आखिरी आईएसएसएफ विश्व कप के अंतिम दिन दो पदकों के साथ भारतीय निशानेबाजों ने इस प्रतियोगिता में दो रजत और इतने ही कांस्य समेत कुल चार पदक जीते।
इससे पहले, सोनम मस्कर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में रजत जीता, जबकि अखिल श्योराण ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन शूटिंग स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। यह पिछले साल के आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में भारत को मात्र एक पदक के साथ संतोष करना पड़ा था। अनीश भानवाला ने दोहा में 2023 संस्करण में भारत के लिए एकमात्र पदक, कांस्य पदक जीता था।
22 वर्षीय विवान कपूर ने पुरुषों के ट्रैप फाइनल में 44 अंक जुटाकर सीनियर शूटिंग प्रतियोगिता में अपना पहला व्यक्तिगत पदक जीता और पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के यिंग क्यू (47) से पीछे रहे। तुर्की के शॉटगन शूटर एन टोलगा ट्यून्सर ने 35 अंक हासिल करते हुए इस स्पर्धा का कांस्य पदक अपने नाम किया।
विवान ने इससे पहले पुरुषों के ट्रैप क्वालीफाइंग राउंड में तीसरा स्थान हासिल करते हुए छह निशानेबाजों के फाइनल में जगह बनाई थी। भवानीश मेंदीरत्ता आठवें स्थान पर रहने के कारण कट से चूक गए थे। श्रेयसी सिंह और राजेश्वरी कुमारी क्वालीफायर में क्रमशः आठवें और 11वें स्थान पर रहीं, जबकि कोई भी भारतीय निशानेबाज महिला ट्रैप के फाइनल में जगह नहीं बना पाया।
पिछले साल हांगझोऊ में एशियाई खेलों 2023 के रजत पदक विजेता अनंतजीत सिंह नरुका ने पुरुषों की स्कीट स्पर्धा में पोडियम स्थान हासिल करने के लिए 43 अंक अर्जित किए। इटली के टैमारो कैसांद्रो (56) और गैब्रिएल रोसेटी (53) ने क्रमशः स्वर्ण और रजत पदक जीता। अनुभवी मेराज अहमद खान (16) ने भी पदक राउंड में जगह बनाई थी, लेकिन वह छह फाइनलिस्टों में सबसे निचले स्थान पर रहे। इस साल की शुरुआत में पेरिस 2024 ओलंपिक में मिश्रित टीम स्कीट में कांस्य पदक से चूकने वाले नरुका ने क्वालीफाइंग में पांचवां स्थान हासिल किया था।
इस बीच, माहेश्वरी चौहान, जिन्होंने पेरिस 2024 में मिश्रित टीम स्पर्धा में नरुका के साथ भागीदारी की थी, का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वह क्वालीफाइंग में आठवें स्थान पर रहने के बाद महिला स्कीट स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने में असफल रहीं। गनेमत सेखों ने क्वालीफायर में चौथे स्थान पर रहने के बाद पदक राउंड में जगह बनाई, लेकिन अंतिम राउंड में केवल छठे स्थान पर ही रह सकीं।

रिलेटेड पोस्ट्स