राष्ट्रीय ब्रेन ओ ब्रेन प्रतियोगिता में आरआईएस के विद्यार्थियों का कमाल

कैश प्राइज सहित जीती चैम्पियंस ट्रॉफी, चार स्वर्ण और छह रजत पदक जीते

मानस सारस्वत को मिली फर्स्ट नेशनल रैंक और 10 हजार नगद पुरस्कार

मथुरा। राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने 14वीं राष्ट्रीय ब्रेन ओ ब्रेन प्रतियोगिता में अपनी बौद्धिक क्षमता का शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण, छह रजत पदक सहित चैम्पियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में मानस सारस्वत को फर्स्ट नेशनल रैंक प्राप्त करने पर चैम्पियंस ट्रॉफी तथा 10 हजार रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। इतना ही चार होनहारों को मेरिट प्रतिभागिता प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।

हाल ही में एलाइट न्यू जनरेशन स्कूल में आयोजित 14वीं राष्ट्रीय ब्रेन ओ ब्रेन प्रतियोगिता में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपनी कुशाग्रबुद्धि तथा बौद्धिक क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में 25 सौ से अधिक स्कूलों के 80 हजार से अधिक प्राइमरी एवं जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मेंटल मैथ, लॉजिकल एबिलिटी, जनरल नॉलेज,स्पीड हैंडराइटिंग आदि में अपनी मेधा का परिचय देते हुए नेशनल वंडर किड्स चैम्पियन ट्रॉफी, कैश प्राइज, 4 गोल्ड, 6 सिल्वर एवं चार प्रतिभागिता प्रमाण पत्र जीतकर विद्यालय का नाम सम्पूर्ण जनपद और प्रदेश में गौरवान्वित किया।

राजीव इंटरनेशनल स्कूल के मानस सारस्वत को फर्स्ट नेशनल रैंक प्राप्त करने के साथ चैम्पियन ट्रॉफी और 10 हजार रुपये का कैश प्राइज प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में सिद्धार्थ सिंह, प्रणिका गर्ग, आशी गर्ग एवं धैर्य खंडेलवाल ने स्वर्ण पदक तो अंशुल सिंह, दर्शिका खंडेलवाल, आशिका गर्ग, हेमांद्री सिंह, आराध्या सारस्वत एवं प्रणवी गर्ग ने रजत पदक तथा जैस्मिन राजपाल, शौर्य चौधरी, तनिष्का चौधरी, इतिका गर्ग ने प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्राप्त किए। इन सभी विद्यार्थियों को ये पुरस्कार इनकी नेशनल रैंक के आधार पर दिए गए।

विगत दिवस खंडेलवाल सेवा सदन में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि गरिमा खरे डिस्ट्रिक डेवलपमेंट ऑफिसर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विजेता विद्यार्थियों को कैश प्राइज, ट्रॉफी, मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं की शानदार उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक स्पर्धा कुछ सीख देती है लिहाजा जीत-हार की परवाह किए बिना प्रत्येक छात्र-छात्रा को अपनी रुचि अनुरूप प्रतिभागिता करनी चाहिए।

प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने विजेता होनहारों को बधाई देते हुए कहा कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल का उद्देश्य प्रत्येक विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास करना है। यह खुशी की बात है कि आरआईएस के छात्र-छात्राएं लगातार हर विधा में अपनी काबिलियत दिखाते हुए अपने जनपद और प्रदेश को गौरवान्वित कर रहे हैं। विद्यालय की शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने सभी छात्र-छात्राओं को शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

रिलेटेड पोस्ट्स