जनपदीय हैंडबॉल में पीबी इंटर कॉलेज की बेटियां बनीं चैम्पियन

खिताबी मुकाबले में स्टेडियम-11 को 4-0 से किया पराजित
खेलपथ संवाद
प्रतापगढ़।
पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी के अवसर पर आयोजित जिलास्तरीय बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता पीबी इंटर कॉलेज की छात्राओं ने जीत ली। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पीबी इंटर कॉलेज और स्टेडियम-11 के बीच खेला गया जिसमें पीबी इंटर कॉलेज ने 0 के मुकाबले 4 गोल मारकर विजेता होने का गौरव हासिल किया। प्रतियोगिता में साकेत इंटर कॉलेज,आत्रेय अकादमी, पीबी इंटर कॉलेज,मालती अकादमी ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा ओमप्रकाश तिवारी ने किया।
प्रतियोगिता का पहला मुकाबला पीबी इंटर कॉलेज और साकेत-सी टीम के बीच खेला गया, जिसमें पीबी इंटर कॉलेज ने 0 के मुकाबले 1 गोल कर विजेता रही। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मुकाबला साकेत-ए और पीबी इंटर कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें पीबी इंटर कॉलेज विजेता रही। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला साकेत और स्टेडियम-11 के बीच खेला गया, जिसमें स्टेडियम-11 ने जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पीबी इंटर कॉलेज और स्टेडियम-11 के बीच खेला गया जिसमें पीबी इंटर कॉलेज ने 0 के मुकाबले 4 गोल मारकर विजेता रही। प्रतियोगिता को सफल बनाने में निर्णायक के रूप में आसिफ अजीज, पंकज कुमार, चंद्र प्रकाश सिंह, आशीष सिंह, पप्पू रमेश जानी, अखिलेश सिंह, संजय पांडे (साकेत इंटर कॉलेज) आदि का योगदान रहा। इस मौके पर क्रिकेट प्रशिक्षक आदित्य शुक्ला,एथलेटिक्स प्रशिक्षक शोभनाथ यादव, कुश्ती प्रशिक्षक अरविंद कुमार, फुटबॉल प्रशिक्षक बुद्ध प्रकाश, कबड्डी प्रशिक्षक जेपी यादव, खेलो इंडिया हॉकी प्रशिक्षक आशुतोष सिंह, निखिल राणा मौजूद रहे। जिला खेल अधिकारी पूनम लता राज और उप खेल अधिकारी रंजीत यादव ने प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सभी का आभार माना। कार्यक्रम का संचालन हैंडबॉल प्रशिक्षक सचिन शुक्ला ने किया।

रिलेटेड पोस्ट्स