टीम मीटिंग में जो फैसला लिया वही कियाः सूर्यकुमार
तीन साल बाद वापसी पर वरुण चक्रवर्ती का प्रभावशाली प्रदर्शन
खेलपथ संवाद
ग्वालियर। बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में जीत के बाद भारतीय टीम ने नजमुल हसैन शांतो की टीम को टी20 में भी निशाना बना लिया है। रविवार को खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने मेहमानों को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच के बाद टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भारत की जीत पर खुशी जताई और टीम मीटिंग का जिक्र करते हुए बड़ा राज खोला।
मिस्टर 360 के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन सेरेमनी के दौरान बताया कि टीम बैठक में जो भी निर्णय लिया गया था उसे मैदान पर क्रियान्वित किया गया। सूर्या ने कहा- हमने बस अपने कौशल का प्रदर्शन करने की कोशिश की और टीम मीटिंग में जो भी फैसला लिया, हमने उसे पूरा किया। जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की उससे हमारी प्रतिभा दिखी।
ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 127 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 11.5 ओवर में तीन विकेट पर 132 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन हार्दिक ने बनाए जो 16 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 39 रन बनाकर नाबाद रहे। हार्दिक के अलावा कप्तान सूर्यकुमार ने भी आक्रामक बल्लेबाजी की और 14 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 29 रन बनाए।
मयंक और नीतीश के प्रदर्शन पर भी बोले सूर्या
इस दौरान सूर्या ने तेज गेंदबाज मयंक यादव और नीतीश रेड्डी को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा- बहुत उत्साहित हूं और अगले मैचों में उन्हें देखने के लिए उत्सुक हूं। जब आप मैदान पर होते हैं और आपके पास अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प होते हैं तो यह एक अच्छा सिरदर्द होता है। मयंक ने इस मैच में एक विकेट झटका। उन्होंने महमूदुल्लाह को आउट किया जो टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनका पहला शिकार बने। वहीं, नीतीश रेड्डी को कोई सफलता नहीं मिली लेकिन 16 रन बनाकर वह नाबाद रहे।
तीन साल बाद वापसी पर वरुण चक्रवर्ती का प्रभावशाली प्रदर्शन
स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच के बाद कहा कि तीन साल के लंबे इंतजार के बाद भारतीय टीम में वापस आना उनके लिए भावुक क्षण है और दोबारा जन्म लेने जैसा है। वरुण ने इसके अलावा अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को धन्यवाद दिया। वरुण का कहना है कि अश्विन ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में उनकी काफी मदद की जिससे उनका भरोसा बढ़ा।
भारत ने पहले टी20 मैच में सात विकेट से जीत दर्ज की। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 127 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 11.5 ओवर में तीन विकेट पर 132 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। बांग्लादेश को कम स्कोर पर रोकने का श्रेय वरुण को जाता है जिन्होंने तीन विकेट झटके।
वरुण ने मैच के बाद कहा, तीन साल के लंबे इंतजार के बाद वापस आना मेरे लिए भावुक करने वाला पल है। भारतीय जर्सी में दोबारा लौटकर खुश हूं। मेरे लिए यह दोबारा जन्म लेने जैसा है। मैं बस उसी प्रक्रिया के तहत खेलना चाहता था जैसा मैं आईपीएल में करता हूं। मैं बहुत ज्यादा आगे की नहीं सोचता और सिर्फ मौजूदा समय में ही रहना चाहता हूं। इसलिए मैं ज्यादा नहीं सोचता हूं। आईपीएल के बाद मैंने कुछ अन्य टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था जिसमें से एक तमिलनाडु प्रीमियर लीग था। यह अच्छा और उच्च स्तर का टूर्नामेंट है।
वरुण ने कहा कि तमिलनाडु प्रीमियर लीग के दौरान अश्विन के साथ काम करना उनके लिए फायदेमंद रहा और इससे उनका मनोबल बढ़ा। वरुण ने कहा, तमिलनाडु प्रीमियर लीग ऐसी जगह है जहां मैंने अश्विन के साथ काफी काम किया। हमने साथ में चैंपियनशिप भी जीती और इससे मेरा भरोसा भी बढ़ा। इस सीरीज के लिए वो अच्छी तैयारी थी।