ग्वालियर में बांग्लादेश पर गरजी टीम इंडिया
49 गेंद शेष रहते दर्ज की धांसू जीत
टी20 में लगातार आठवां मुकाबला जीता
खेलपथ संवाद
ग्वालियर। गेंदबाजों के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भारतीय टीम ने ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 127 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 11.5 ओवर में तीन विकेट पर 132 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन हार्दिक ने बनाए जो 16 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 39 रन बनाकर नाबाद रहे।
हार्दिक के अलावा कप्तान सूर्यकुमार ने भी आक्रामक बल्लेबाजी की और 14 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 29 रन बनाए। अपना पहला मैच खेलने वाले नीतीश रेड्डी भी 15 गेंदों पर 16 रन बनाकर नाबाद लौटे। बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान और मेहदी हसन मिराज ने एक-एक विकेट झटके। भारत ने इस तरह लगातार आठवां टी20 मुकाबला जीता। यह चौथा मौका है जब भारतीय टीम ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में लगातार इतने मैच जीते हैं।
भारत ने टी20 में सबसे ज्यादा गेंद शेष रहते दर्ज की जीत
भारतीय टीम ने इस मैच में आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 49 गेंदें शेष रहते जीत दर्ज की। यह 100 से अधिक के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की सबसे ज्यादा गेंद शेष रहते जीत है। इससे पहले टीम ने 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 41 गेंद शेष रहते जीत हासिल की थी। उस समय भारत 100 रनों का लक्ष्य का पीछा कर रहा था। वहीं, 2010 में अफगानिस्तान के खिलाफ 116 रनों का पीछा करते हुए भारत ने 31 गेंद और 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 30 गेंद शेष रहते 112 रनों का लक्ष्य सफलतापूर्वक प्राप्त किया था।
भारत की आक्रामक बल्लेबाजी
भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की सलामी जोड़ी ने तेजी से रन जुटाए, लेकिन अभिषेक इस दौरान रन आउट हो गए। इसके बाद सूर्यकुमार ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और भारत की रन गति तेज कर दी। हालांकि, बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह भी अपना विकेट गंवा बैठे। भारत को तीसरा झटका संजू सैमसन के रूप में लगा जो 29 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद हार्दिक और नीतीश ने टीम को जीत दिलाई और बांग्लादेश को और सफलता हासिल नहीं करने दी।
अर्शदीप ने बांग्लादेश को दिए शुरुआती झटके
इससे पहले, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसे तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने सही साबित करने में जरा भी देर नहीं लगाई। अर्शदीप ने लिटन दास को पहले ही ओवर में आउट कर भारत को शुरुआती सफलता दिलाई। लिटन ने अर्शदीप की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद हवा में टंग गई और ज्यादा दूर नहीं जा सकी। रिंकू सिंह ने लिटन का शानदार कैच पकड़ा। इसके बाद उन्होंने अगले ही ओवर में परवेज हुसैन इमोन को बोल्ड किया। अर्शदीप के शुरुआती झटका देने के बाद बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई।
वरुण ने वापसी पर किया कमाल
भारतीय टीम के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती तीन साल बाद भारत के लिए टी20 मुकाबला खेलने उतरे थे। उन्होंने शानदार वापसी की और बांग्लादेश को बड़ा स्कोर बनाने से रोके रखा। वरुण की शुरुआत हालांकि, महंगी रही थी और उन्होंने अपने पहले ओवर में 15 रन लुटाए, लेकिन कप्तान ने वरुण पर भरोसा जताया। वरुण ने इसके बाद तीन विकेट अपने नाम किए और वापसी को यादगार बनाया।
डेब्यू में मयंक ने पहला ओवर मेडन डाला
भारतीय टीम की नई तेज गेंदबाजी सनसनी मयंक यादव को पहली बार भारत के लिए खेलने का मौका मिला। सूर्यकुमार ने पावरप्ले खत्म होने से पहले छठा ओवर डालने के लिए मयंक को बुलाया। बांग्लादेशी बल्लेबाज मयंक की गति से अवगत नहीं थे और मयंक ने आशा के अनुरूप प्रदर्शन किया। उन्होंने पहला ओवर मेडन डाला और वह अपने पहले टी20 में शुरुआती ओवर मेडन डालने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बन गए। मयंक से पहले ऐसा अजीत अगरकर और अर्शदीप सिंह कर चुके हैं। मयंक ने इस मैच में एक विकेट झटका। उन्होंने महमूदुल्लाह को आउट किया जो टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनका पहला शिकार बने। मयंक ने इस साल आईपीएल में लखनऊ सुपरजाएंट्स के लिए खेलते हुए प्रभावशाली प्रदर्शन किया था।